वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, पाकिस्तान पर होगी नजर : कुलदीप यादव
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का मानना है कि भारत वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार है, पर उन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान को भी खिताब का प्रबल दावेदार बताया है। वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होगा। कुलदीप ने कहा, इंग्लैंड और पाकिस्तान टीम में टॉप खिलाड़ी हैं, इसलिए सभी टीमों को इन दोनों टीमों से बच कर रहना होगा।
कुलदीप ने कहा, हमारे पास निश्चित रूप से वर्ल्ड कप घर लाने का मौका है। पर मुझे लगता है कि हमारे अलावा अन्य टीमें भी मजबूत हैं। उन्होंने कहा, अन्य टीमों की तुलना में इंग्लैंड के पास एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है और वे घरेलू परिस्थितियों में खेल रहे होंगे। मैं समझता हूं कि पाकिस्तान जिस तरह से प्रदर्शन कर रहा है, उसे देखते हुए वर्ल्ड कप में भी वे अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। भारत को वर्ल्ड कप से पहले अपनी आखिरी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
Created On :   20 March 2019 3:00 PM IST