अश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने

Ashwin becomes fourth Indian bowler to take 50 Test wickets against South Africa
अश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने
अश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने

डिजिटल डेस्क, पुणे। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए।

अश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने मेहमान टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (64), क्विंटन डी कॉक (31), कागिसो रबादा (2) और केशव महाराज (72) को अपना शिकार बनाया। अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 275 रनों पर ढेर कर दिया।

अश्विन ने इसी के साथ अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ की सूची में कदम रख लिया। इन सभी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 50 से ज्यादा विकेट लिए थे। कुंबले इस सूची में 84 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं। श्रीनाथ और हरभजन ने क्रमश: 64 और 60 विकेट लिए हैं।

Created On :   13 Oct 2019 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story