Rohit Sharma News: रोहित शर्मा खेलेंगे टी20, इस टूर्नामेंट से करेंगे वापसी, बीसीसीआई ने किया कंफर्म!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रोहित शर्मा इस समय शानदार फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज वो मैन ऑफ द सीरीज थे। अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया। रोहित ने भले ही टेस्ट के साथ ही टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लेकिन उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों में मुंबई की तरफ से खेलने की इच्छा जताई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 दिसंबर को खत्म हो रही वनडे सीरीज के बाद वह सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों में मुंबई टीम का हिस्सा बन सकते हैं। ये मुकाबले इंदौर में 12 से 18 दिसंबर तक खेले जाएंगे। रोहित का खेलना मुंबई के लिए फायदेमंद रहेगा।
मुंबई ने टूर्नामेंट के अपने 5 मैच में से 4 जीतकर ग्रुप ए में टॉप पर है और नॉकआउट में पहुंच गई है। MCA (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन) के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि रोहित ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट मुंबई के लिए खेलने के इच्छा जताई है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को ये कहा था कि जब वो नेशनल ड्यूटी पर न हों या फिर चोटिल न हों तो उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलना अनिवार्य होगा।
बता दें पिछले साल टी20 वर्ल्डकप के बाद रोहित क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट और इस साल मई में आईपीएल के दौरान टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनका लक्ष्य अब 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्डकप है।
Created On :   5 Dec 2025 12:51 AM IST












