क्रिकेट: अगले सप्ताह BCCI के साथ 'बीग-3' की मीटिंग, 4 डे टेस्ट और 4 नेशन टूर्नामेंट पर चर्चा

BCCI meeting With ECB, CA and CSA to discuss 4-day Tests, 4-nation tourney on next week
क्रिकेट: अगले सप्ताह BCCI के साथ 'बीग-3' की मीटिंग, 4 डे टेस्ट और 4 नेशन टूर्नामेंट पर चर्चा
क्रिकेट: अगले सप्ताह BCCI के साथ 'बीग-3' की मीटिंग, 4 डे टेस्ट और 4 नेशन टूर्नामेंट पर चर्चा
हाईलाइट
  • अगले सप्ताह मुंबई में BCCI
  • ECB
  • CA और CSA की मीटिंग
  • मीटिंग में क्रिकेट से जुड़े कई बड़े मुद्दो पर होगी चर्चा

डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले सप्ताह मुंबई में चार दिन के टेस्ट को लेकर होने वाली मीटिंग की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इस मीटिंग में चार क्रिकेट बोर्ड शामिल होंगे। मीटिंग में क्रिकेट के कई बड़े मुद्दो पर चर्चा होगी और फैसले भी लिए जाएंगे। 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के नेतृत्व में - इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB), क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के अधिकारियों के बीच यह मीटिंग होगी। 

मीटिंग में इन बड़े मुद्दो पर चर्चा होगी
1. चार दिन टेस्ट के आइडिया पर चर्चा होगी के इसे आगे बढ़ाना है या नहीं। 
2. चार देशों के टूर्नामेंट के आइडिया पर चर्चा होगी। 
3. आईपीएल, बिग बैश लीग पर बात-चीत होगी। 
4.16 जनवरी को दुबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निदेशकों की आगामी (अनौपचारिक) बैठक पर चर्चा होगी।
 

Created On :   10 Jan 2020 5:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story