रवींद्र जडेजा की फिरकी के बाद डेवोन कॉनवे की अर्धशतकों की हैट्रिक, चेपॉक में सुपर किंग्स की धमाकेदार जीत

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad रवींद्र जडेजा की फिरकी के बाद डेवोन कॉनवे की अर्धशतकों की हैट्रिक, चेपॉक में सुपर किंग्स की धमाकेदार जीत

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदारबाद की टीमें आमने-सामने हैं। अपने होम ग्राउंड पर चेपॉक पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदाराबाद को एकतरफा मुकाबले में सात विकटों से मात दी। सुपर किंग्स की इस धमाकेदार जीत में रवींद्र जडेजा और डेवोन कॉनवे ने अहम भूमिका निभाई। 

जडेजा की फिरकी में फंसी हैदराबाद

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को हैरी ब्रुक और अभिषेक शर्मा की नई ओपनिंग जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। लेकिन हैरी ब्रुक एक अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 18 रन के स्कोर पर आकाश सिंह का शिकार बने। जिसके बाद अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने भी एक अच्छी साझेदारी निभाई। लेकिन टाइम आउट के बाद रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए एक के बाद एक अभिषेक, राहुल और मयंक को पवेलियन भेजकर हैदराबाद को बैकफुट पर ढकेल दिया। जिसके बाद तीक्षणा ने कप्तान मार्करम और पथिराना ने क्लासेन को आउट कर हैदराबाद के मीडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। अंत में मार्को यान्सिन की नाबाद 17 रनों की बदौलत हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गवांकर 134 रनों के सम्मानजनक टोटल तक पहुंच गई। सनराइजर्स की ओर से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। जबकि चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट हासिल किए। 

कॉनवे ने लगाई अर्धशतकों की हैट्रिक

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को उनके इनफॉर्म ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए महज 66 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी निभाई। शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ 35 रन के निजी स्कोर पर अनलकी तरीके से नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। ऋतुराज के आउट होने के बाद रहाणे और इम्पैक्ट प्लेयर अंबाती रायडू भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन डेवोन कॉनवे ने अपनी पारी जारी रखते हुए 57 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 77 रनों की पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकटों से जीत दिलाई। हैदराबाद की ओर से लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।

ऋतुराज और कॉनवे ने दिखाई क्लास

डेवोन कॉनवे ने आखिरी तक नाबाद रहकर अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाई।

ऋतुराज के आउट होने के बाद मार्कंडेय ने सुपर किंग्स की टीम को दोहरा झटका देते हुए एक के बाद एक रहाणे और रायडू को पवेलियन भेजा।

पारी के 11वें ओवर में डेवोन कॉनवे की एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव उमरान के हाथों को छूकर स्टंप्स पर जा लगी और ऋतुराज को पवेलियन लौटना पड़ा।

पारी के दसवें ओवर में कॉनवे ने एक चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और सीजन में लगाकर तीसरा अर्धशतक पूरा किया।

पावरप्ले के बाद अगले तीन ओवरों में हैदराबाद के गेंदबाजों ने दोनों बल्लेबाजों को बांधकर रखा और महज 17 रन खर्च किए।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में डेवोन कॉनवे ने मार्को यान्सिन को चार चौके और एक छक्के लगाकर ओवर में 23 रन बटोर लिए।

पारी के तीसरे ओवर में कॉनवे ने विपक्षी कप्तान मार्करम के खिलाफ दो चौकों की मदद से ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

पारी के दूसरे ओवर में कॉनवे और ऋतुराज ने एक-एक चौका लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।

चेन्नई के गेंदबाजों के शानदार वापसी

पारी के 19वें और 20वें ओवर में भी देशपांडे और पथिराना ने 15 रन दिए और हैदराबाद को बड़ा टोटल नहीं बनाने दिया। 

पारी के 18वें ओवर में पथिराना ने क्लासेन को आउट कर हैदराबाद को छठा झटका दिया। 

आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद तीक्षणा और पथिराना ने अगले दो ओवरों में महज 9 रन दिए और दोनों बल्लेबाजों को बांधकर रखा।

पारी के 14वें ओवर में जडेजा ने मयंक अग्रवाल को धोनी के हाथों स्टंप कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पारी के 13वें ओवर में महीष तीक्षणा ने विपक्षी कप्तान एडन मार्करम को आउट कर हैदराबाद को चौथा झटका दिया। 

पारी के 12वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने राहुल त्रिपाठी को अपनी  फिरकी में फंसाते हुए आउट कर हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। 

पारी के 11वें ओवर में अपना पहला ओवर लेकर आए पथिराना ने एक चौका खाने के बाद वापसी की और ओवर में महज सात रन खर्च किए।

पारी के दसवें ओवर में रवींद्र जडेजा ने अभिषेक शर्मा को आउट कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया। 

पारी के नौवें राहुल त्रिपाठी ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल आठ रन बटोर लिए।

पारी के आठवें ओवर में अभिषेक शर्मा ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल सात रन बटोर लिए।

पारी के सातवें ओवर में राहुल त्रिपाठी ने मोइन अली को एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में अभिषेक ने जोखिम उठाते हुए एक चौका लगाया और ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

पारी के पांचवें ओवर में अपना तीसरा लेकर आए आकाश सिंह ने हैरी ब्रुक को आउट कर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया।

पावरप्ले के चौथे ओवर में हैरी ब्रुक ने देशपांडे पर हल्ला बोलते हुुए दो चौकों की मदद से कुल 11 रन बटोर लिए।

आकाश के दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा ने एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

पहले ओवर की तरह दूसरे ओवर में भी देशपांडे ने सधी हुई गेंदबाजी की, लेकिल ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 7 रन बटोर लिए।

पारी के पहले ओवर में आकाश सिंह ने सधी हुई गेंदबाजी की लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर हैरी ब्रुक ने एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाकर ओवर में कुल 6 रन बटोर लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।

सनराइजर्स हैदराबाद- हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक

Created On :   21 April 2023 1:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story