- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- coronavirus: Sourav Ganguly confirms 'no IPL postponement' even as Maharashtra Health Minister rajesh tope says discussions on
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus: क्या रद्द होगा IPL ? स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर गांगुली ने कहा...

हाईलाइट
- IPL के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होगी
- पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोनावायरस के कारण दुनिया में कई देशों ने कई बड़े खेल टूर्नामेंट या तो टाल दिए हैं या रद्द कर दिए हैं। अब इसका असर भारत के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर भी पड़ सकता है। वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को संकेत दिए हैं कि, IPL के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है।
राजेश टोपे ने कहा कि, देश भर में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए IPL का आयोजन बाद में किया जाएगा। टोपे ने कहा, जब बड़ी संख्या में लोग एक जगह जमा होते हैं तो संक्रामक बीमारियों के तेजी से फैलने की आशंका रहती है। ऐसे (IPL) आयोजनों के लिए यह सही समय नहीं है। इसे बाद में आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि, IPL को स्थगित करने के सम्बंध में आधिकारिक तौर पर बातचीत चल रही है और जल्द ही इस बारे में कोई घोषणा की जाएगी।
महाराष्ट्र के मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब IPL के शुरू होने में एक महीने से भी कम समय रह गया है। इसका आयोजन 29 मार्च से होने वाला है और पहले मैच में वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपिनय मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर गांगुली का जवाब
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री के बयान के बाद सौरव गांगुली ने जवाब देते हुए कहा है कि, IPL पोस्टपोंड नहीं होगा और अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगा। आपको बता दें कि इससे पहले BCCI ने इसे लेकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा था कि IPL 2020 जारी रहेगा और कोरोना वायरस को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
कोरोनावायरस से निपटने के लिए हरसम्भव कदम उठाए जाएंगे
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा था कि, IPL का आयोजन तय तारीख पर होगा और कोरोनावायरस से निपटने के लिए हरसम्भव कदम उठाए जाएंगे। गांगुली ने इस सम्बंधमें पूछे गए सवाल पर साफ कर दिया कि IPL ऑन है और बोर्ड टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिले आधिकारिक आंकडों के मुताबिक अब तक भारत में कोरोनावायरस के 30 कन्फर्म्ड मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
बोर्ड सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा
इससे पहले BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने कहा था कि, बोर्ड सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोनावायरस के सम्बंध में हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है। इस सम्बंध में सभी स्टेकहोल्डर्स, खिलाड़ियों, फ्रेंजाइजी, एअरलाइंस, टीम होटल्स, ब्राडकास्टिंग क्रू और इस लीग से जुड़े सभी पक्षों को जरूरी सावधानी और ऐहतियात बरतने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाएगा।
खिलाड़ियों से कहा जाएगा कि वे फैन्स से हाथ न मिलाएं
बोर्ड ने यह भी कहा है कि, खिलाड़ियों से कहा जाएगा कि वे फैन्स से हाथ न मिलाएं और ऐसे किसी डिवाइस से पिक्चर क्लिक न करें, जो उनका न हो। कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में अब तक लगभग 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बढ़ते खतरे के कारण कई खेल आयोजन रद्द कर दिए गए हैं। इसे लेकर ओलंपिक के आयोजन पर भी सवालिया निशन लग गए हैं, जिसका आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में जापान की राजधानी टोक्यो में होना है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 13: इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने नाम वापस लिया, दिल्ली ने नीलामी में 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2020: धोनी ने 5 गेंद में जड़े लगातार 5 छक्के, फेन्स बोले... 'माही फिर मार रहा है'
दैनिक भास्कर हिंदी: आईपीएल ईनामी राशि में कटौती के कारण फ्रंचाइजियां बोर्ड को लिखेंगी पत्र
दैनिक भास्कर हिंदी: बयान: सौरव गांगुली ने कहा-IPL ऑन, कोरोनावायरस को लेकर BCCI करेगा पूरी तैयारी
दैनिक भास्कर हिंदी: आईपीएल पुरस्कार राशि में कटौती सीओए के कारण : बीसीसीआई अधिकारी