Dutch open 2019: लक्ष्य ने पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीता, फाइनल में युसुकी को हराया

Dutch open 2019: Lakshya Sen clinches maiden BWF World Tour title
Dutch open 2019: लक्ष्य ने पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीता, फाइनल में युसुकी को हराया
Dutch open 2019: लक्ष्य ने पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीता, फाइनल में युसुकी को हराया

डिजिटल डेस्क, अल्मेरे (नीदरलैंड्स)। भारत के युवा स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने रविवार को डच ओपन 2019 का खिताब जीता। लक्ष्य ने पहली बार BWF वर्ल्ड टूर का खिताब जीता है। सेन ने मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में जापान के युसुकी ओनोदेरा को मात देकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। लक्ष्य ने इस बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 इवेंट के फाइनल में ओनोदेरा को 15-21,21-14, 21-15 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 3 मिनट चला।

दुनिया के 72 रैंक्ड खिलाड़ी लक्ष्य और 160वें रैंक्ड ओनोदेरा के बीच यह अब तक का पहला मुकाबला था। इस जीत के साथ लक्ष्य के टॉप-50 में पहुंचने की उम्मीद है। लक्ष्य ने बीते महीने बेल्जिमय ओपन खिताब जीता था और फिर इसी साल वह पोलिश ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे।

Created On :   14 Oct 2019 3:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story