बांग्लादेश के खिलाफ एल्गर, बावुमा के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट खोकर 233 रन बनाए

Elgar, Bavumas half-centuries against Bangladesh made South Africa 233 for the loss of four wickets.
बांग्लादेश के खिलाफ एल्गर, बावुमा के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट खोकर 233 रन बनाए
टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ एल्गर, बावुमा के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट खोकर 233 रन बनाए
हाईलाइट
  • बल्लेबाज रिकेलटन और तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स अफ्रीकी टीम के लिए डेब्यू कर रहे है

डिजिटल डेस्क, डरबन। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (67) और टेम्बा बावुमा (नाबाद 53) के शानदार अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन यहां किंग्समीड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम ने चार विकेट खोकर 233 रन बनाए। मैदान पर खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी रोकना पड़ा। स्टंप्स के समय बावुमा के साथ काइल वेर्नोन 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर एल्गर और सलामी बल्लेबाज सारेल एरवी ने पहले सत्र में दक्षिण अफ्रीका को कोई नुकसान नहीं होने दिया और 95 रन बनाए।

बांग्लादेश ने दूसरे सत्र में वापसी की जब खालिद अहमद ने 49 रन पर एक विकेट लिया, उन्होंने डीन एल्गर को विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। एल्गर ने 101 गेंद में 11 चौके की मदद से 67 रन बनाए और एरवी के साथ 113 रन की साझेदारी की। लंच से पहले लिटन के हाथों जीवनदान पाने वाले एरवी मेहदी हसन मेराज की गेंद में आउट हो गए।

मेहदी ने इसके बाद कीगन पीटरसन (19) को रन आउट कर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। वहीं, बावुमा का साथ देने पहुंचे डेब्यू कर रहे बल्लेबाज रेयान रिकेलटन ने चौका जड़कर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय रन बनाया। वह हालांकि 21 रन बनाने के बाद मोमिनुल हक को कैच थमा बैठे।

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज एडेन मार्कराम और रासी वैन डेर डुसेन के अलावा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मार्को जेनसन और ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस के बिना खेल रही है। इन सभी खिलाड़ियों ने इस श्रृंखला की जगह आईपीएल में खेलने का विकल्प चुना था।

बल्लेबाज रिकेलटन और तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स अफ्रीकी टीम के लिए डेब्यू कर रहे है तो वहीं 2015 में एक टेस्ट मैच खेलने वाले स्पिनर साइमन हार्मर की टीम में वापसी हुई है। खराब रोशनी के कारण पहले दिन के खेल को जल्दी रोकना पड़ा लेकिन दिन की शुरुआत में भी किंग्समीड स्टेडियम में एक साइट स्क्रीन में समस्या के कारण मैच शुरू होने में 30 मिनट का विलंब हुआ।

संक्षिप्त स्कोर : दक्षिण अफ्रीका 233/4 (डीन एल्गर 67, सरेल इरवी 41, टेम्बा बावुमा 53 नाबाद; मेहदी हसन मिराज 1/57)।

आईएएनएस

Created On :   1 April 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story