हरभजन सिंह ने BCCI अध्यक्ष गांगुली से चयन समिति में बदलाव की अपील की

Harbhajan Singh appealed BCCI President Sourav Ganguly to change the selection committee
हरभजन सिंह ने BCCI अध्यक्ष गांगुली से चयन समिति में बदलाव की अपील की
हरभजन सिंह ने BCCI अध्यक्ष गांगुली से चयन समिति में बदलाव की अपील की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली से चयन समिति में बदलाव करने की अपील की है। हरभजन ने कहा है कि, चयन समिति में मजबूत लोग होने चाहिए।

एमएसके प्रसाद वाली चयन समिति ने हाल ही में विंडीज सीरीज के लिए टीम चुनी जिसमें संजू सैमसन को नहीं चुना गया। इसके बाद चयन समिति की काफी आलोचना हो रही है। संजू को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में जगह मिली थी, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में नहीं खेल पाए थे।

सैमसन को टीम से हटाए जाने के बाद तिरुवंनतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने निराशा जताते हुए ट्वीट किया था, संजू सैमसन को बिना मौका दिए हटा दिया गया है इस बात से काफी निराश हूं। वह तीनों टी-20 मैचों में पानी पिलाते हुए देखे गए थे। क्या वह उसकी बल्लेबाजी देख रहे थे या दिल?। 

हरभजन ने सोमवार को थरूर के ट्वीट का जवाब दिया, मुझे लगता है कि वह उसका दिल देख रहे थे। चयन समिति में बदलाव होना चाहिए, वहां मजबूत लोगों की जररूत है। उम्मीद है दादा (सौरव गांगुली) ऐसा करेंगे।

Created On :   25 Nov 2019 8:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story