- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- ICC Cricket World Cup 2019: New Zealand vs Pakistan, NZ VS PAK, Live Updates, Live Score, Kane Williamson, Sarfaraz Ahmed
दैनिक भास्कर हिंदी: World Cup 2019: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, बाबर आजम का शतक

हाईलाइट
- पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
- बाबर ने 127 गेंदों में 101 रन बनाए, मैन द ऑफ द मैच चुने गए
डिजिटल डेस्क, बर्मिंघम। ICC वर्ल्ड कप का 33वें मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 49.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच के हीरो बाबार आजम रहे जिन्होंने शानदार शतक जड़ा। बाबर ने 127 गेंदों में 101 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए। बाबर को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
पाकिस्तान की तरफ से हैरिस सोहैल ने 68 रनों की पारी खेली। इमाम उल हक ने 19, फखर जमां ने 9 मोहम्मद हफीज ने 32 और सरफराज अहमद ने 5* रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 97 रन जिम्मी नीशम ने बनाए। 112 गेंदों पर खेली इस पारी में नीशम ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। कोलिन डी ग्रांडहोम ने भी 64 रनों की पारी खेली। मार्टिन गुप्टिल ने 5, कोनिल मुनरो ने 12, केन विलियम्सन ने 41, रॉस टेलर ने 3, टॉम लाथम ने 1 और मिसेल सैंटनर ने 5* रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3, मोहम्मद आमिर और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फग्र्यूसन और केन विलियम्सन को 1-1 विकेट मिला।
इस मैच के लिए दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह लगातार छठा मैच है जब न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी है।
टीमें :
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कोनिल मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, जिम्मी नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन, मिशेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट।
पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: World Cup: 25 जून 1983 में भारत पहली बार बना था वर्ल्ड चैंपियन
दैनिक भास्कर हिंदी: World Cup, 2019 : इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 64 रनों से हराया, बेहरेनडॉर्फ ने झटके 5 विकेट
दैनिक भास्कर हिंदी: सट्टे की मुखबिरी करने के शक पर फायरिंग, फरार इनामी आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
दैनिक भास्कर हिंदी: World Cup: भारतीय टीम ने बस में खेला शरैड गेम, देखें वीडियो
दैनिक भास्कर हिंदी: कप्तान कोहली पर लगा मैच फीस का 25% जुर्माना, आचार संहिता उल्लंघन दोषी पाए गए विराट