World Cup 2019: विराट ने कहा- उम्मीद नहीं थी 7-1 के स्कोर के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेंगे

ICC Cricket World Cup 2019: Virat Kohli says, Didnt expect this kind of scoreline heading into the semis
World Cup 2019: विराट ने कहा- उम्मीद नहीं थी 7-1 के स्कोर के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेंगे
World Cup 2019: विराट ने कहा- उम्मीद नहीं थी 7-1 के स्कोर के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेंगे
हाईलाइट
  • भारत अंक तालिका में भी 15 अंकों के साथ टॉप पर
  • लीग मैचों का अंत 7-1 के स्कोर से किया
  • वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा।

डिजिटल डेस्क। ICC वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने लीग मैचों का अंत 7-1 के स्कोर से किया। भारत अंक तालिका में भी 15 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। लीग राउंड मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि, उन्होंने लीग राउंड में 7-1 के स्कोर के बारे में नहीं सोचा था। भारत को लीग राउंड में सिर्फ एक हार इंग्लैंड से मिली, जबकि सात मैच में उसे जीत हासिल हुई है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच उसका बारिश के कारण धुल गया था। 

मैच के बाद कोहली ने कहा, हम अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन हमने 7-1 की उम्मीद नहीं की थी। भारत के लिए इस तरह से एक साथ होकर खेलना सम्मान की बात है। सेमीफाइनल के लिए लगभग सभी चीजें तय हो गई हैं, लेकिन हम एक ही तरह की टीम नहीं बनना चाहते। हमें अगले दिन फिर शुरुआत करनी होगी और शानदार प्रदर्शन करना होगा। सेमीफाइनल में भिड़ने वाली टीम को लेकर कोहली ने कहा, "हमारे लिए विपक्षी टीम मायने नहीं रखती क्योंकि अगर हम अच्छा नहीं खेलेंगे, तो कोई भी टीम हमें हरा सकती है और हम अच्छा खेलेंगे तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं। अब वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा। 

Created On :   7 July 2019 5:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story