क्रिकेट: ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में थर्ड अंपायर चेक करेगा फ्रंट-फुट नो बॉल

ICC to use front-foot no-ball technology for womens T20 World Cup 2020
क्रिकेट: ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में थर्ड अंपायर चेक करेगा फ्रंट-फुट नो बॉल
क्रिकेट: ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में थर्ड अंपायर चेक करेगा फ्रंट-फुट नो बॉल
हाईलाइट
  • ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप 21 फरवरी से शुरू होगा
  • ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान फ्रंट-फुट नो बाल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा
  • टूर्नामेंट का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा

डिजिटल डेस्क, दुबई। ऑस्ट्रेलिया में इस महीने शुरू हो रहे ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान फ्रंट-फुट नो बाल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। ICC ने बयान में कहा है कि, भारत और वेस्टइंडीज में सफल परीक्षण के बाद इस सिस्टम को इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू करने का फैसला किया गया है। जिसके तहत थर्ड अंपायर फ्रंट-फुट नो बॉल चेक करेगा। 

थर्ड अंपायर चेक करेगा नो बॉल
थर्ड अंपायर को हर बॉल के बाद यह देखना होगा कि, गेंदबाज का अगला पैर क्रीज पर सही पड़ा या नहीं। वह हर गेंद के बाद ग्राउंड अंपायर को नो बॉल है, या नहीं इस बात की जानकारी देगा। ग्राउंड अंपायर से कहा गया है कि, जब तक थर्ड अंपायर न कहे, वे फ्रंट-फुट नो बाल को लेकर किसी भी प्रकार का निर्णय न दें। ग्राउंड अंपायर के पास हालांकि मैच के दौरान अन्य प्रकार के नो बॉल पर फैसला लेने का अधिकार रहेगा।

इस तकनीक का इस्तेमाल हाल ही में 12 मैचों के दौरान किया गया। इस दौरान 4717 गेंदें फेंकी गईं और 13 नो बॉल नोटिस किए गए। सभी नो बॉल को लेकर बिल्कुल सटीक फैसला किया गया। ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप 21 फरवरी से शुरू होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा।

Created On :   11 Feb 2020 7:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story