अगर राहुल 15-16वें ओवर तक टिक सकते हैं तो एलएसजी का स्कोर जा सकता है 200 के पार

- गावस्कर ने कहा
- राहुल टीम का अभिन्न अंग हैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान के.एल. राहुल अच्छे फार्म में हैं, जो 15-16वें ओवर तक आराम से खेल सकते हैं। इस दौरान एलएसजी आसानी से 200 से अधिक का स्कोर बना सकती हैं। उन्होंने आगे कहा, राहुल के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है।
गावस्कर ने कहा कि, राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पारी की शुरुआत कर टीम को एक अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं, लेकिन अगर वह 15वें-16वें ओवर तक क्रीज पर टिक जाते हैं, तो एलएसजी आसानी से 200 से अधिक रन बना सकती है।
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव के दौरान कहा, राहुल के पास मैच खत्म करने के लिए अच्छे शॉट्स हैं। इसलिए अगर वह 15वें-16वें ओवर तक टिक सकते हैं, तो टीम का स्कोर दो सौ से ऊपर हो सकता है।
31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में, राहुल ने 40 और क्विंटन डी कॉक ने 99 रन बनाए। वहीं, अंत में एविन लुईस (55), दीपक हुड्डा (13) और आयुष बडोनी (19) की शानदार पारी से लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल में अपनी पहली दर्ज की।
दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा कि राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। गावस्कर ने कहा, राहुल टीम का अभिन्न अंग हैं।
आईएएनएस
Created On :   4 April 2022 7:30 PM IST