- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- IND VS SA: Rohit Sharma said, I was mentally ready to play such innings
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS SA: दोहरे शतक पर रोहित ने कहा, ऐसी पारी खेलने के लिए मैं मानसिक रूप से तैयार था

हाईलाइट
- रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा
- रोहित टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने
डिजिटल डेस्क, रांची। टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि, वह ऐसी पारी खेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार थे। रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को 255 गेंदों पर 212 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 28 चौके और 4 छक्के लगाए। वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं।
Another classic from yet another Rohit Sharma press conference #TeamIndia #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/XzZV9EpkxA
— BCCI (@BCCI) 20 October 2019
रोहित ने मैच के बाद कहा, पारी की शुरूआत करना मेरे लिए एक अच्छा अवसर था। जैसा कि मैंने विशाखापट्टनम टेस्ट के दौरान ही कहा था कि बल्लेबाजी की शुरुआत करने को लेकर मेरे और टीम प्रबंधन के बीच काफी लंबे समय से बातचीत चल रही थी। इसलिए मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार था। क्योंकि मुझे पता था कि, ऐसे मौके कभी भी आ सकते हैं।
अपनी दोहरे शतकीय पारी के बारे में रोहित ने कहा, मैं कहना चाहूंगा कि यह काफी चुनौतीपूर्ण था। बतौर ओपनर केवल तीन टेस्ट ही खेलने के बावजूद मुझे पता है कि, मुझे अभी लंबा जाना है। मैं इन तीन टेस्ट मैचों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा हूं।
रोहित सीरीज में अब तक 529 रन बना चुके हैं और वह किसी एक टेस्ट सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने कहा, नंबर छह और सात की तुलना में पारी की शुरुआत करना काफी चुनौतीपूर्ण है। इसमें यह महत्वपूर्ण रहता है कि, आप खुद को इसके लिए कैसे तैयार करते हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS SA 3rd test: दूसरे दिन साउथ अफ्रीका का स्कोर 9/2; भारत 488 रन से आगे
दैनिक भास्कर हिंदी: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से कोहली को आराम, रोहित को कमान
दैनिक भास्कर हिंदी: ICC Test Rankings: रोहित, मयंक और शमी टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS SA: रोहित ने बिरयानी को लेकर शमी की चुटकी ली
दैनिक भास्कर हिंदी: रोहित ने की द्रविड़ की बराबरी, घरेलू मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने