IND vs ENG: भारत ने घर में लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज जीती, छठवीं बार पहला टेस्ट गंवाने के बाद की वापसी

India has won the series after losing the first match for the sixth time
IND vs ENG: भारत ने घर में लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज जीती, छठवीं बार पहला टेस्ट गंवाने के बाद की वापसी
IND vs ENG: भारत ने घर में लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज जीती, छठवीं बार पहला टेस्ट गंवाने के बाद की वापसी

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत ने शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में एक पारी और 25 रनों से हराया। इसके साथ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीत ली। भारत इस जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। फाइनल मुकाबला इस साल 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के लॉर्डस मैदान पर खेला जाएगा।

टीम इंडिया की यह घर में लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज जीत है। भारत ने 2013 में आस्ट्रेलिया को 4-0 से हराकर घर टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला शुरू किया था। इन आठ साल के दौरान भारत ने पाकिस्तान को छोड़कर आठ देशों को घर में हराया है। 

2012-13 में इंग्लैंड से मिली थी हार
भारत को पिछली बार घर में 2012-13 में हार मिली थी, जब इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 2-1 से हराया था। लेकिन इसके बाद उसने 2016-17 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को दो-दो बार हराया
भारत ने जो घर में पिछली लगातार 13 टेस्ट सीरीज जीती है, उसमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई एक मैच की सीरीज भी शामिल है। वहीं भारत ने 2013 के बाद इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया को घर में दो-दो बार हराया है। 

भारत का घरेलू सरजमीं पर लगातार टेस्ट सीरीज जीत का सफर

नंबर     

बनाम      कितने मैचों की सीरीज     अंतर    

साल

1 ऑस्ट्रेलिया 4         4-0

फरवरी 2013

2 वेस्टइंडीज     2     2-0    

नवंबर 2013

3 दक्षिण अफ्रीका     4     3-0    

नवंबर 2015

4 न्यूजीलैंड     3     3-0    

सितंबर 2016

5 इंग्लैंड     5   4-0    

नवंबर 2016

6 बांग्लादेश     1 1-0    

फरवरी 2017

7 ऑस्ट्रेलिया     4     2-1    

फरवरी 2017

8 श्रीलंका     3     1-0     

नवंबर 2017

9 अफगानिस्तान     1     1-0    

जून 2018

10 वेस्टइंडीज     2     2-0    

अक्तूबर 2018

11 दक्षिण अफ्रीका     3     3-0    

अक्तूबर 2019

12 बांग्लादेश     2     2-0    

नवंबर 2019

13 इंग्लैंड     4     3-1    

मार्च 2021

ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर
घर में सर्वाधिक लगातार टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम (1994-2001 और 2004-2008 ) ने 10-10 बार सीरीज जीती है। इसके अलावा वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड ने 8-8* बार, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने 7-7 बार अपनी सरजमीं पर सीरीज जीती है। 

छठवीं बार पहला टेस्ट गंवाने के बाद की वापसी
वहीं भारत के 8 दशक के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक 6 ऐसे शानदार मौके आए हैं जब उसने पहला मैच गंवाने के बाद सीरीज अपने नाम की है। इस सीरीज के अलावा पांच ऐसे मौके आए हैं जब भारत ने तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद सीरीज कब्जाई है।

  • पहला वाक्या 1972-73 सत्र का है जब इंग्लैंड के ही खिलाफ भारत ने पांच मैचों सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। 
  • 2000-01 में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने पहला मैच गंवाया था और इसके बाद लगातार दो जीत के साथ सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी।
  • 2015 में भी इसी तरह भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। उस सीरीज में भी भारत पहला मैच हार गया था।
  • 2016-17 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। इस सीरीज में भी भारत पहला मैच हार गया था।
  • 2020 में ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराया- इस सीजन में भारत ने दूसरी बार यह कारनामा किया है। उसने जनवरी में आस्ट्रेलिया को उसी के घर में चार मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। यह वही सीरीज है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट गंवाने के बाद मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल की थी और फिर सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराया था। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए ब्रिस्बेन के गाबा में शानदार जीत के साथ सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
  • 2021 में इंग्लैंड को ऐसे हराया- इस सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में खेला गया था, जिसे जीतकर इंग्लैंड ने 1-0 की लीड ले ली थी, लेकिन भारत ने चेन्नई में ही खेले गए दूसरा टेस्ट मैच जीतते हुए बराबरी कर ली थी। इसके बाद भारत ने अहदाबाद का रुख किया था और दिन-रात के टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर 2-1 की लीड बनाई। अब भारत ने एक और जीत के साथ सीरीज भी अपने नाम किया।

Created On :   6 March 2021 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story