IND VS SA : T-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, बढ़त बनाने पर रहेगी नजर

India vs South Africa 1st T20I: Live updates Live Cricket Score, live Commentary, Virat Kohli, Quinton de Kock
IND VS SA : T-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, बढ़त बनाने पर रहेगी नजर
IND VS SA : T-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, बढ़त बनाने पर रहेगी नजर
हाईलाइट
  • भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज धर्मशाला में खेला जाएगा
  • मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा

डिजिटल डेस्क। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आगाज आज से होने वाला है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज धर्मशाला में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा। भारतीय टीम टी-20 में लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में खेली गई टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया था। भारतीय टीम को टी-20 में पिछली बार हार इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। वहीं साउथ अफ्रीका की नजर भी टी-20 में लगातार चौथी जीत दर्ज करने पर होगी। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गई टी-20 सीरीज 3-0 से जीती थी। उसे पिछली हार पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी में मिली थी।

दोनों टीमें धर्मशाला में चार साल बाद आमने-सामने 
दोनों टीमें चार साल बाद धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने सामने होंगी। पिछली बार इस मैदा पर दोनों के बीच मैच 2 अक्टूबर 2015 में हुआ था। उस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया था। टीम इंडिया उस हार का बदला भी लेना चाहेगी। इस मैदान पर अब तक आठ मैच खेले गए हैं। इनमें सिर्फ दो बार रन चेज करने वाली टीम को जीत मिली। चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती। दो मुकाबलों बेनतीजा रहे। 

हेड टू हेड
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 13 टी-20 मैच खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 8 में जीत दर्ज की है। साउथ अफ्रीका को 5 मैचों में सफलता मिली है। भारत में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए। दोनों मुकाबलों में साउथ अफ्रीकी ने जीत दर्ज की थी। पिछली बार दोनों टीमें न्यूलैंड्स में आमने-सामने हुई थी। तब भारतीय टीम ने उस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया था।

अय्यर को मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। केएल राहुल के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की संभावना है। इन-फॉर्म श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे में से किसे टीम में शामिल किया जाएगा यह देखना होगा। हार्दिक पांड्या को सीधे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर की स्पिन चौकड़ी के बीच कप्तान विराट कोहली का वोट किसे मिलता है। क्रुणाल गेंद के अलावा बल्ले के साथ अपने कौशल को देखते हुए पसंदीदा हैं। नवदीप सैनी, खलील अहमद, और दीपक चाहर टीम की तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। 

साउथ अफ्रीका अपने नए बैटिंग लाइन अप के साथ मैदान पर उतरेगी

वहीं साउथ अफ्रीका अपने नए बैटिंग लाइन अप के साथ मैदान पर उतरेगी। ऑल-राउंडर बोर्न फोर्चुन को टीम में शामिल किया जा सकता है। साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी का मोर्चा जुनियर डाला, स्टैलवार्ट कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्जे संभालेंगे। जबकि तबरेज शम्सी को टीम में एकमात्र स्पिनर के तौर पर शामिल होंगे। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेउरन हेंड्रिक को उनकी क्षमताओं को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। 

मौसम और पिच रिपोर्ट 

धर्मशाला में मैच के समय शाम को बारिश हो सकती है।  तापमान 17 से 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इस मैदान पर पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 140 रन है। वहीं, रन चेज में औसत स्कोर 140 रन है।

दोनों टीमें

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी। 

साउथ अफ्रीका : क्विंटन डीकॉक (कप्तान), तेम्बा बवुमा, जुनियर डाला, बोर्न फोर्चुन, ब्यूरेन हैंड्रिक्स, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्त्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जेजे स्मट्स, रसी वान डर डुसेन।

Created On :   15 Sep 2019 4:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story