IPL-12 : पंजाब-राजस्थान की भिड़ंत आज, हिसाब चुकता करने उतरेगी किंग्स इलेवन

IPL 12, KXIP VS RR: Kings XI Punjab vs Rajasthan Royals, Live Updates, Live Score, Ravichandran Ashwin, Ajinkya Rahane
IPL-12 : पंजाब-राजस्थान की भिड़ंत आज, हिसाब चुकता करने उतरेगी किंग्स इलेवन
IPL-12 : पंजाब-राजस्थान की भिड़ंत आज, हिसाब चुकता करने उतरेगी किंग्स इलेवन
हाईलाइट
  • IPL का 32वां मैच आज पंजाब और राजस्थान के बीच आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर खेला जाएगा
  • मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर रात 8:00 बजे से होगा

डिजिटल डेस्क, मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 32वां मैच आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा। इस सीजन में दोनों टीमों का दूसरी बार आमना-सामना होगा। पहले मैच में पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हराया था। अब पंजाब के घरेलू मैदान पर यह मैच जीतकर राजस्थान पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

इस सीजन में पंजाब का यह 9वां और राजस्थान का 8वां मैच होगा। पंजाब ने अब तक खेले गए अपने 8 मैचों में से 4 जीते और 4 हारे हैं। वहीं राजस्थान ने अब तक खेले गए अपने 7 मैचों में से केवल 2 जीते और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका की बात करें तो पंजाब 8 अंकों के साथ 5वें और राजस्थान 4 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। 

IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 18 मैच हुए हैं। जिसमें से राजस्थान ने 10 और पंजाब ने 8 मैच जीते हैं। पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो पंजाब ने 3 और राजस्थान ने 2 मैच जीते हैं। पंजाब के घरेलू मैदान मोहाली में दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं। जिसमें से पंजाब ने 4 और राजस्थान 2 मैच जीतने में सफल रही है। इस मैदान पर राजस्थान को पिछली जीत 2013 में मिली थी।

टीमें 

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।

राजस्थान रॉयल्स (RR) : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग। 

Created On :   16 April 2019 5:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story