IPL-13: आज चेन्नई-कोलकाता आमने-सामने, प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए KKR को जीत जरूरी

IPL-13: आज चेन्नई-कोलकाता आमने-सामने, प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए KKR को जीत जरूरी
हाईलाइट
  • IPL-13 का 49वां मैच आज कोलकाता और चेन्नई के बीच दुबई में खेला जाएगा
  • मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से
  • टॉस 7 बजे होगा

डिजिटल डेस्क, दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में लीग स्टेज का 49वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। लीग स्टेज में दोनों टीमों को यह 13वां मैच होगा। वहीं दुसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 10 रन से हराया था। प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। अगर टीम हारी, तो प्ले-ऑफ के लिए उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट का इंतजार करना होगा। वहीं, टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई अपना सम्मान बचाने के लिए अपने बचे दोनों मैच जीतना चाहेगी।

बता दें कि, कोलकाता लीग में हुए अपने पिछले 12 मैचों में से 6 जीती और 6 ही हारी है। वहीं चेन्नई अपने पिछले 12 मैचों में से सिर्फ 4 जीती है और 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो कोलकाता 12 अकों के साथ 5वें नंबर पर है। वहीं चेन्नई 8 अंकों के साथ सबसे आखिरी 8वें नंबर पर है। 

हेड-टु-हेड
दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 27 मैच खेले गए हैं। जिसमें से चेन्नई ने 17 जीते हैं। जबकि कोलकाता 9 मैच जीतने में सफल रही है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो, चेन्नई ने यहां अब तक 8 मैच खेले हैं। जिसमें से उसने 5 जीते और 3 में उसे हार मिली है। वहीं कोलकाता के अब तक यहां 2 मैच हुए हैं। जिसमें से उसने 1 जीता और 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

दोनों टीमें -

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दुल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन।

Created On :   29 Oct 2020 3:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story