IPL-13: लीग के 6वें मैच में आज पंजाब-बैंगलोर आमने-सामने, विराट की नजर लगातार दूसरी जीत पर

IPL-13: लीग के 6वें मैच में आज पंजाब-बैंगलोर आमने-सामने, विराट की नजर लगातार दूसरी जीत पर
हाईलाइट
  • IPL-13 का 6वां मैच आज पंजाब और बैंगलोर के बीच दुबई में खेला जाएगा
  • मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से
  • टॉस 7 बजे होगा

डिजिटल डेस्क, दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का 6वां मैच आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  (RCB) के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। दोनों टीमों का यह लीग स्टेज का दूसरा मैच होगा। पंजबा को लीग स्टेज के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बैंगलोर ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 रन से हराया था। अब यह मैच जीतकर कप्तान लोकेश राहुल की पंजाब लीग में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की नजर लगातार दूसरी जीत हासिल करने पर होगी। दुबई में दोनों टीमों के बीच अब तक एक मैच खेला गया। जिसमें पंजाब को जीत मिली थी। वहीं दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 4 मुकाबलों की बात की जाए तो, बैंगलोर ने पंजाब को सभी मैचों में मात दी है। 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब ने मयंक अग्रवाल की 60 गेंदों में 89 रनों की पारी के दम पर 158 रनों का लक्ष्य का पीछा किया था। पंजाब के बाकी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सके थे, लेकिन मयंक ने एक छोर संभाले रखते हुए अपने दम पर पंजाब को टारगेट के पास पहुंच दिया था। लग रहा था कि के.एल. राहुल की कप्तानी वाली पंजाब मैच जीत लेगी। पंजाब को जब तीन गेंदों पर एक रन की जरूरत थी तभी पंजाब ने आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट खो दिए और मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में कागिसो रबाडा ने 2 विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई।

मंयक को तीसरे नंबर पर भेज मध्य क्रम मजबूत करना चाहेगी पंजाब
पंजाब की कोशिश सलामी जोड़ी राहुल और मयंक के ऊपर अति आत्मनिर्भरता को कम करने की होगी और उम्मीद करेगी कि मध्य क्रम में करुण नायर, ग्लैन मैक्सवेल और निकोलस पूरन रन बनाएं। पहले मैच में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को प्लेंइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। इस मैच में टीम मैनेजमेंट उन्हें लाकर मंयक को तीसरे नंबर पर भेज मध्य क्रम को मजबूत करने की रणनीति अपना सकता है।

गेंदबाजी में मोहम्मद शमी से अपने फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद
गेंदबाजी में मोहम्मद शमी एक बार फिर उसी फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेंगे जो उन्होंने पहले मैच में दिखाई थी। शमी ने पहले मैच में 15 रन देकर 3 विकेट लिए थे। वेस्टइंडीज के तेज गेंजबाज शेल्टन कॉटरेल शमी के साथ भार साझा करेंगे। नए खिलाड़ी रवि बिश्नोई ने दिल्ली के खिलाफ अच्छा किया था। वह एक बार फिर प्लेइंग-11 में दिख सकते हैं। टीम मैनेजमेंट ज्यादा बदलाव करने के बारे में नहीं सोच रहा होगा।

बैंगलोर को तेज गेंदबाजी में करना होगा सुधार
वहीं दूसरी तरफ, बैंगलोर का पहले मैच में मिली जीत से आत्मविश्वास बड़ा है। हालांकि, आरसीबी की अपनी भी कुछ समस्याएं हैं, खासकर तेज गेंदबाजी में। साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने विकेट तो लिया था, लेकिन 37 साल का यह खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब भी नहीं था। उमेश यादव ने 48 रन देकर निराश किया था और विकेट भी नहीं ले पाए थे। नवदीप सैनी और शिवम दुबे ने भी कुछ खास नहीं किया था। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने परिस्थितियों का भरपूर इस्तेमाल किया था और 3 विकेट लेकर मैच में गेम चेंजर साबित हुए थे।

बैंगलोर को पडिकल-फिंच से एक और शानदार ओपनिंग पार्टरनशिप की उम्मीद
अभी तक ट्रॉफी से दूर आरसीबी बल्लेबाजी में देवदत्त पडिकल और एरॉन फिंच से एक और शानदार ओपनिंग पार्टरनशिप की उम्मीद करेगी। पडिकल ने पहले मैच में ही प्रभावित किया था और 42 गेंदों पर 56 रन बनाए थे। मध्य क्रम में टीम के पास कप्तान कोहली और एबी डिविलियर्स हैं। ऐसे में एक और अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

हेड-टु-हेड
पंजाब और बैंगलोर के बीच आईपीएल में बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों ने 12-12 मैच जीते हैं। पिछले दो सीजन में बैंगलोर के खिलाफ पंजाब जीत दर्ज नहीं कर पाई है।

टीमें

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP): लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जेम्स नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान) एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।
 

Created On :   24 Sep 2020 4:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story