कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेटों से जीता मैच

IPL 2021 KKR VS SRH Live Updates
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेटों से जीता मैच
IPL 2021 KKR VS SRH कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेटों से जीता मैच

डिजिटल डेस्क, दुबई। कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल के यूएई लेग में शानदार प्रदर्शन जारी हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने  हैदराबाद के सामने एकतरफा जीत दर्ज की। मात्र 116 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने महज चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने शानदार 57 रन की पारी खेली। गिल के अलावा नीतीश राणा ने अच्छे हाथ दिखाए और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 25 रन का योगदान दिया। अंत में बचा हुआ काम अनुभवी दिनेश कार्तिक ने नाबाद 18 रन की पारी खेलकर कर दिया। इस जीत के साथ कोलकाता का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो गया है। 

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने काफी निराश किया। एसआरएच ने शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं और कोई भी बल्लेबाज एक जिम्मेदारी भरी लम्बी पारी खेलने में नाकाम रहा। हैदराबाद की तरफ से कप्तान विलियमसन ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। इनके अलावा अंत में प्रियम गर्ग और अब्दुल समद ने क्रमशः 21 और 26 रन की पारी खेली। केकेआर की तरफ से टिम साउथी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो तो वहीं शाकिब ने एक विकेट चटकाया। 

आखरी 6 गेंदों मई पहुंचा मैच, कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 3 रन, KKR-113/4

कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 12 गेंदों पर 10 रन, 18 ओवर के बाद KKR-106/4

राणा आउट, होल्डर की गेंद पर साहा ने पकड़ा कैच,KKR-106/4

शुभमन गिल आउट, सिद्धार्थ कौल ने दिया कोलकाता को तीसरा झटका, 17 ओवर के बाद KKR-99/3

शुभमन गिल ने धैर्यपूर्ण पारी खेलते हुए 51 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। उन्हें सिद्धार्थ कौल ने होल्डर के हाथों कैच कराया। 

गिल और राणा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, 16 ओवर के बाद  KKR-92/2

आखरी 30 गेंदों में पहुंचा मैच, कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 32 रन, गिल ने जड़ा अर्धशतक (53 रन, 44 गेंद ) KKR-84/2

नीतीश राणा ने राशिद को जड़ा चौका, 14 ओवर के बाद KKR-78/2

गिल ने अपनाया आक्रमक रवैया, उमरान को भी जड़े दो चौके,  13 ओवर के बाद KKR-72/2

गिल ने होल्डर को जड़े दो चौके, 12 ओवर के बाद KKR-63/2

5 ओवर बाद आयी बॉउंड्री, शुभमन गिल ने राशिद को जड़ा चौका,11 ओवर के बाद KKR-51/2

मैच में आखरी 10 ओवर बाकी, कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 72 रन, KKR-44/2(10 ओवर)

9 ओवर के बाद KKR-42/2

सिद्धार्थ कौल के ओवर से दो रन, 8 ओवर के बाद KKR-40/2

राहुल त्रिपाठी आउट, राशिद ने कोलकाता को दिया दूसरा झटका, 7 ओवर के बाद KKR-38/2

राहुल त्रिपाठी ने राशिद की गेंद पर अभिषेक शर्मा को कैच थमाया। उन्होंने 7 रन बनाए। 

पॉवरप्ले समाप्त, कोलकाता ने वेंकटेश का विकेट खोकर बनाए 36 रन, KKR-36/1(6 ओवर)

वेंकटेश अय्यर आउट, होल्डर ने कोलकाता को दिया पहला झटका, 5 ओवर के बाद KKR-27/1

यूएई फेज में इन्फॉर्म वेंकटेश अय्यर हैदराबाद के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन के निजी स्कोर पर, होल्डर ने उन्हें विलियमसन के हाथो कैच कराया। 

गिल ने उमरान को जड़ा चौका, 4 ओवर के बाद KKR-21/0

भुवनेश्वर के दूसरे ओवर से भी मात्र दो रन,3 ओवर के बाद KKR-11/0

गिल के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका, 2 ओवर के बाद KKR-9/0

भुवनेश्वर के ओवर से दो रन, 1 ओवर के बाद KKR-2/0

चेस शुरू, शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर, भुवनेश्वर के हाथों में गेंद

कोलकाता के सामने 116 रन का लक्ष्य, SRH-115/8(20 ओवर)

राशिद आउट, मावी ने दिया आठवां झटका,19 ओवर के बाद SRH-106/8

समद आउट, साउथी ने हैदराबाद को दिया सातवां झटका, 18 ओवर के बाद  SRH-99/7

खतरनाक दिख रहे अब्दुल समद भी तीन छक्कों की मदद से 25 रन बना साउथी की गेंद पर गिल को कैच थमा बैठे। 

होल्डर आउट, समद ने वरुण को जड़े बैक टू बैक छक्के , 17 ओवर के बाद SRH-94/6

होल्डर ने सिर्फ दो रन के निजी स्कोर पर वरुण की गेंद पर वेंकटेश अय्यर को कैच थमाया। 

नारायण के ओवर से सिर्फ एक रन, 16 ओवर के बाद SRH-80/5

प्रियम गर्ग आउट, हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन में,  SRH-79/5 (15 ओवर)

प्रियम गर्ग ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर राहुल त्रिपाठी को कैच थमाया। गर्ग ने 31 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। 

नारायण के ओवर से मात्र 3 रन, 14 ओवर के बाद SRH-70/4

प्रियम गर्ग ने शाकिब को जड़ा छक्का,  13 ओवर के बाद SRH-67/4

वरुण के ओवर से 4 रन, 12 ओवर के बाद SRH-57/4

अभिषेक शर्मा आउट, हैदराबाद को लगा चौथा झटका, 11 ओवर के बाद SRH-53/4

अभिषेक शर्मा मात्र 6 रन के निजी स्कोर पर शाकिब की गेंद पर दिनेश कार्तिक द्वारा स्टंप-आउट हुए। 

हैदराबाद की आधी पारी समाप्त, छूआ 50 रन का आकड़ा,SRH-51/3(10 ओवर)

9 ओवर के बाद SRH-46/3

नारायण के ओवर से मात्र 3 रन,  8 ओवर के बाद SRH-42/3

विलियमसन रन-आउट, मुश्किल में हैदराबाद, 7 ओवर के बाद SRH-39/3

शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे विलियमस साकिब के डायरेक्ट हिट पर रन आउट हो गए। विलियमस ने 21 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 26 रन बनाए। 

पॉवरप्ले समाप्त, हैदराबाद ने रॉय और साहा का विकेट खोकर बनाए 35 रन, SRH-35/2(6 ओवर)

वरुण के ओवर से सिर्फ एक रन,  5 ओवर के बाद SRH-17/2

जेसन रॉय आउट, मावी ने दिया हैदराबाद को दूसरा झटका, 4 ओवर के बाद SRH-16/2

शिवम मावी ने रॉय को साउथी के हाथों कैच कराया। उन्होंने 13 गेंदों पर दो चौके लगाकर 10 रन बनाए। 

जेसन रॉय ने साउथी को जड़े दो चौके, 3 ओवर के बाद  SRH-14/1

शिवम मावी के ओवर से मात्र दो रन, 2 ओवर के बाद  SRH-6/1

साहा आउट, साउथी ने हैदराबाद को दिया मैच की दूसरी बॉल पर झटका, 1 ओवर के बाद  SRH-4/1

साहा शून्य के स्कोर पर साउथी की गेंद पर LBW हो गए। 

सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर, कोलकाता नाइट राइडर्स थोड़ी राहत की सांस प्रदान की हैं। केकेआर शीर्ष चार में बना हुआ है और अपने बेहतर नेट रन रेट के कारण एमआई पर बढ़त बनाए हुए है। केकेआर को जीत की सख्त जरूरत है। इस बार हैदराबाद प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में नहीं है, लेकिन केकेआर को लगातार तीसरे साल यह सुनिश्चित करने का मौका है।

Created On :   3 Oct 2021 1:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story