IPL-2021: IPL के अगले सीजन में शामिल हो सकती हैं 2 नई टीमें, अडानी ग्रुप और आरपीएसजी अपनी टीमें बनाने की रेस में सबसे आगे

IPL: two new teams can join next years IPL, Adani Group and RPSG in the race to build their teams
IPL-2021: IPL के अगले सीजन में शामिल हो सकती हैं 2 नई टीमें, अडानी ग्रुप और आरपीएसजी अपनी टीमें बनाने की रेस में सबसे आगे
IPL-2021: IPL के अगले सीजन में शामिल हो सकती हैं 2 नई टीमें, अडानी ग्रुप और आरपीएसजी अपनी टीमें बनाने की रेस में सबसे आगे
हाईलाइट
  • IPL के अगले सीजन में शामिल हो सकती है 2 नई टीमें
  • अडानी ग्रुप और आरपीएसजी अपनी टीमें बनाने की रेस में सबसे आगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन से कुछ और नई टीमें लीग में खेलती दिखाई दे सकती हैं। इस क्रम में गौतम अडानी की मालिकाना हक वाली अडानी ग्रुप और संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली आरपीएसजी लीग में अपनी टीमें बनाने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। IPL में फिलहाल 8 टीमें हिस्सा लेती है। इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि, IPL में 9वीं टीम को भी शामिल किया जा सकता है। लेकिन इस बात की भी संभावना है कि, अडानी ग्रुप और आरपीएसजी की लीग में अपनी टीमें हो सकती है और इससे IPL में अब 10 टीमें खेलते हुए दिखाई दे सकती हैं।

इस बात की संभावना जताई जा रही है कि, अहमदाबाद के पास स्थित मोटेरा स्टेडियम को IPL टीम और उसकी क्षमता के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। हालांकि अभी इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि IPL में और टीमें होगी या नहीं और अगर होगी तो क्या वो 2021 में लीग में खेलेगी या उसके बाद खेलेंगी। गोयनका की इससे पहले भी IPL टीम थी, जिसका नाम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स था और इस टीम ने 2016 और 2017 में लीग में भाग लिया था। उस समय चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को स्पॉट फिक्सिंग विवाद के कारण 2 साल के लिए IPL से निलंबित कर दिया गया था। महेंद्र सिंह धोनी इसके कप्तान थे और यह एक बार फाइनल भी खेली थी।

मलयालम अभिनेता मोहनलाल भी खरीद सकते हैं IPL में फ्रेंचाइजी
अडानी ग्रुप पहले भी खुले तौर पर IPL में अपनी टीम खरीदने की बात कर चुके हैं। इस बीच, ऐसी भी खबरें है कि मलयालम अभिनेता और निर्माता मोहनलाल भी IPL में अपनी फ्रेंचाइजी खरीदने की इच्छा जता चुके हैं। वह हाल में IPL 2020 में दुबई में दिखे थे। हालांकि अगर BCCI अन्य टीमों को IPL में रखने का फैसला करता है, तो प्रत्येक टीम के हित में यह होगा कि उनके पास एक बड़ी IPL नीलामी होगी।

Created On :   17 Nov 2020 4:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story