- पंजाब ने मैच जीता, राजस्थान ने दिल...काम नहीं आया सैमसन का शतक
- महिला मित्र की हत्या कर पुरुष ने खुद को गोली से उड़ाया, बंद कार में मिले दोनों के शव
- यूरोप में दस लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत
- अमरनाथ यात्रा: ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से, अब तक 20 हजार यात्री करा चुके हैं पंजीकरण
- बड़ा सौदा: माइक्रोसॉफ्ट ने नुआंस का 16 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया
जेम्मिाह-हर्लिन ने हरमनप्रीत के लिए बनाया रैप सॉन्ग, देखें वीडियो

हाईलाइट
- जेम्मिाह, हर्लिन ने हरमनप्रीत के लिए बनाया रैप सॉन्ग
- हरमनप्रीत कौर के 100 टी-20 मैच पूरे करने पर उनके लिए विशेष रैप सॉन्ग बनाया
- रोड्रिगेज ने अपने ट्विटर पर वीडियो अपलोड किया जिसमें उनके साथ हर्लिन भी हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेम्मिाह रोड्रिगेज और हर्लिन देयोल ने अपनी टीम की साथी हरमनप्रीत कौर के 100 टी-20 मैच पूरे करने पर उनके लिए विशेष रैप सॉन्ग बनाया है। रोड्रिगेज ने रविवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उनके साथ हर्लिन भी हैं। इस वीडियो में यह दोनों अपनी टीम की टी-20 कप्तान के लिए रैप सॉन्ग गा रही हैं।
Congratulations on your 100th T20i cap @ImHarmanpreet
— Jemimah Rodrigues (@JemiRodrigues) 6 October 2019
Here's a small tribute for you from Big Harry ft. Lil' J #HarmanpreetThorpic.twitter.com/bTCWmt06LB
रोड्रिगेज ने ट्वीट किया, 100वें टी-20 मैच के लिए बधाई हरमनप्रीत कौर। आपके लिए बिग हैरी की तरफ से विशेष तोहफा। भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने इस वीडियो को लाइक किया और अपनी टीम की साथियों को शुक्रिया कहा। कप्तान ने कहा, धन्यवाद छोटी बहनों। आपने मेरे लिए यह सब किया यह मेरे लिए सम्मान की बात है।
पिछले शुक्रवार को हरमनप्रीत टी-20 में 100 मैच खेलने वाली भारत की पहली खिलाड़ी (पुरुष और महिला मिलाकर) बनी थीं। दक्षिण अफ्रीका के साथ सूरत में खेले गए छठे और आखिरी टी-20 मैच में 30 साल की हरमनप्रीत को स्पेशल कैप देकर सम्मानित किया गया था।