- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Joe Root and Kane Williamson named in Sir Garfield Sobers Award list
आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर 2021: सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड की लिस्ट में जो रूट और केन विलियमसन का नाम शामिल

हाईलाइट
- जो रूट ने 18 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में 58.37 की औसत से 1855 रन बनाए है
डिजिटल डेस्क, दुबई। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर 2021 के लिए सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड के लिए नामित किए गए हैं। पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी अवार्ड की लिस्ट में शामिल हैं।
इंग्लैंड टीम का नेतृत्व कर रहे जो रूट ने भले ही आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन टेस्ट मैच हारे है, लेकिन उन्होंने 18 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में 58.37 की औसत से 1855 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने इन पारियों में छह शतक भी लगाए है। कप्तान के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए नामित किया गया है।
वहीं, पाकिस्तान टीम के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 22.20 की औसत से 36 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 78 विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक 6/51 सर्वाधिक विकेट लिए हैं। वे टी20 वर्ल्ड कप में अपने शानदार फार्म में थे, जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था।
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने 16 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 693 रन बनाए हैं। टीम ने आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को हराकर एक शानदार जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 44 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,915 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 56 खिलाड़ियों को आउट भी किया था। 73.66 की औसत से उन्होंने 29 मैचों में 1,326 रन बनाए थे।
(आईएएनएस)
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
डुमिनी : भारतीय टीम के पास तेज गेंदबाजों का एक अच्छा बैकअप है
आरोपियों की पहचान: दिल्ली में नकली पुलिसवाला बन विदेशी को लूटने के आरोप में 2 गिरफ्तार
केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद : अधिक मुठभेड़ों का मतलब यह नहीं है कि आतंकवाद बढ़ा है
रिश्वत मामला: एनएचए अधिकारी सहित तीन अन्य गिरफ्तार
थैंक यू फ्रंटलाइन वर्कर्स : गुजरते साल के साथ बड़ी उपलब्धि, भारत में बना 145 करोड़ वैक्सीन का रिकॉर्ड