कोहली ने खेली विराट पारी, एक और बड़ा कीर्तिमान किया अपने नाम, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे

Kohli played a huge innings, made another big record in his name, left this veteran behind
कोहली ने खेली विराट पारी, एक और बड़ा कीर्तिमान किया अपने नाम, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे
भारत बनाम श्रीलंका कोहली ने खेली विराट पारी, एक और बड़ा कीर्तिमान किया अपने नाम, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे
हाईलाइट
  • विराट ने पिछली चार वनडे पारियों में तीसरा शतक जड़ा है

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में शतक लगाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। इस आखिरी वनडे में विराट कोहली ने नाबाद 166 रनों की पारी खेल बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। विराट अब वनडे फॉर्मेट में पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

कोहली ने खेली विराट पारी

तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे इस आखिरी वनडे मैच में विराट कोहली ने महज 110 गेंदों पर 13 चौके और 8 छक्के की मदद से 166 रन बना दिए। विराट ने महज 85 गेंदों में अपना 46वां वनडे शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही विराट वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदूलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 4 शतक दूर हैं। विराट ने पिछली चार वनडे पारियों में तीसरा शतक जड़ा है। 

विराट कोहली की पिछली चार वनडे पारियां

तीसरा वनडे बनाम बांग्लादेश- 113 रन
पहला वनडे बनाम श्रीलंका- 113 रन
दूसरा वनडे बनाम श्रीलंका- 4 रन
तीसरा वनडे बनाम श्रीलंका- 166* रन

महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे 

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच से पहले विराट कोहली के नाम वनडे फॉर्मेट में 12588 रन दर्ज थे। अपनी इस पारी में 63वां रन लेते ही विराट कोहली ने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया। दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने 448 वनडे मैचों में 12650 रन बनाए थे। लेकिन विराट कोहली ने महज 268 वनडे मैचों में 12754 रन बनाकर उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके साथ ही विराट वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवे पायदान पर पहुंच गए है। 

वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदूलकर- 463 मैचों में 18426 रन 
कुमार संगकारा- 404 मैचों में 14234 रन 
रिकी पॉन्टिंग- 375 मैचों में 13704 रन 
सनथ जयसूर्या- 445 मैचों में 13430 रन
विराट कोहली- 268* मैचों में 12754* रन
 

Created On :   15 Jan 2023 12:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story