दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट से जीता मैच

Mandhana hit a bouncer on the head, South Africa won the match by four wickets
दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट से जीता मैच
मंधाना को सिर पर लगी बाउंसर दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट से जीता मैच
हाईलाइट
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआत अच्छी की

डिजिटल डेस्क, रंगियोरा। भारत की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप अभ्यास के शुरुआती दौर में दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल की बाउंसर लगने से सिर पर तेज से झटका लगा, हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी है। इस दौरान मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 245 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आसानी से पार कर लिया और मैच चार विकेट से जीत गई।

टीम में सलामी बल्लेबाज मंधाना के रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 23 गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रही। झटका लगने के बाद वह मैदान से बाहर चली गईं थी। आईसीसी के अनुसार, मेडिकल स्टाफ ने बताया कि, मंधाना को गेंद लगने से सिर पर जोरदार झटका लगा, हालांकि उन्हें कोई चोट के लक्षण महसूस नहीं हुए।

वार्म-अप गेम में भारतीय टीम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने 114 गेंदों में शानदार 103 रन बनाकर शतक लगाया। शीर्ष क्रम की बल्लेबाज तानिया भाटिया ने 78 गेंदों में 58 रन की पारी खेलकर टीम को 244 रनों पर पहुंचा दिया। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान सुने लुस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद टीम ने अच्छी गेंदबाजी की, जिससे वे भारतीय टीम पर दबाव बनाए रहे। वहीं, तानिया भाटिया ने अर्धशतक लगाते हुए 58 रन की पारी खेली।

भाटिया के साथ साझेदारी निभाने आई मिताली रन आउट हो गईं, हालांकि पारी को बाद में हरमनप्रीत कौर ने संभाली, जिन्होंने शतक के साथ पारी को समाप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआत अच्छी की। टीम की महिला खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ट और सुने लुस ने अर्धशतक लगाते हुए क्रमश: 85 और 87 रन की पारी खेली। वहीं, मैरीजाने ने भी 40 रन की पारी खेलते हुए टीम में अहम योगदान दिया। अफ्रीका टीम ने पचास ओवर में छह विकेट खोकर 245 रन बनाए।

संक्षिप्त स्कोर :

भारत : 244/9 (तानिया भाटिया 58, हरमनप्रीत कौर 103, अयाबोंगा खाका 3/23)।

दक्षिण अफ्रीका : 245/6 (लौरा वोल्वार्ट 85, सुने लुस 87, राजेश्वरी गायकवाड़ 4/44 )

आईएएनएस

Created On :   27 Feb 2022 7:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story