मोईन अली इंग्लैंड के उपकप्तान बनाए गए

Moeen Ali named Englands vice-captain
मोईन अली इंग्लैंड के उपकप्तान बनाए गए
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड मोईन अली इंग्लैंड के उपकप्तान बनाए गए
हाईलाइट
  • इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी

डिजिटल डेस्क, लंदन। मोइन अली को भारत के खिलाफ यहां द ओवल में होने वाले चौथे टेस्ट मैच को देखते हुए इंग्लैंड का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। ईसीबी ने ट्वीट कर कहा, मोइन को भारत के खिलाफ चौथे

टेस्ट मैच के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। मोइन जोस बटलर की जगह टीम के उपकप्तान बने हैं जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर रहेंगे।

मोइन ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में इंग्लैंड की कप्तानी भी की है। उन्हें नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट में शामिल नहीं किया गया था लेकिन लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट से उनकी वापसी हुई थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच द ओवल में गुरूवार से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

आईएएनएस

Created On :   1 Sept 2021 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story