- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Mother went away at the age of 17, father used to do security job, but now Ravindra Jadeja is the owner of crores
आईपीएल 2022 : 17 की उम्र में मां चली गई, पिता करते थे सिक्योरिटी की नौकरी, लेकिन अब हैं करोड़ो के मालिक.. जानें सर जडेजा का संघर्ष भरा सफर

हाईलाइट
- आईपीएल 2012 की नीलामी में रविन्द्र जडेजा सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी सर रवीन्द्र सिंह जडेजा की परफॉरमेंस का तो हर कोई दीवाना है। सर जडेजा आज देश के नं.1 खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं। रविन्द्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के एक शानदार ऑलराउंडर हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जडेजा वर्तमान समय में भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है।
आईपीएल 2012 की नीलामी में रविन्द्र जडेजा सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। उन्हें उस नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.72 करोड़ रूपये में खरीदा था। बतादें कि जड़ेजा उस समय के सबसे मंहगे प्लेयर में से एक थे। अब वो IPL में CSK की टीम से क्रिकेट खेलते हैं। अपनी शानदार परफॉरमेंस से जडेजा अब जडेजा कहे जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि जड़ेजा से जडेजा बनने तक में उनको कितना संघर्ष करना पड़ा? आइए जानते हैं जडेजा से सर जडेजा तक का सफर।
भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा का जन्म 6 दिसम्बर 1988 को गुजरात के जामनगर जिले में एक मध्यमवर्गीय घर में हुआ था। रवीन्द्र सिंह जडेजा के पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह जडेजा है और माता का नाम लता जडेजा है। इस मध्यमवर्गीय परिवार के पालन के लिए इनके पिता सिक्योरिटी की नौकरी करते थे।
हालांकि इससे पहले रवीन्द्र के पिता इंडियन आर्मी में थे, लेकिन एक बार गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण उन्हें आर्मी छोड़नी पड़ी। जिसके बाद उन्होंने एक प्राइवेट कम्पनी में गार्ड की नौकरी की।
रवीन्द्र जडेजा ने बचपन में ही क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर लिया था। इनके क्रिकेट कोच महेंद्र सिंह चौहान की निगरानी में इनकी मेहनत रंग लाई और इन्हें सौराष्ट्र की अंडर-14 टीम से खेलने का मौका मिला। इनकी मां इन्हे एक क्रिकेटर बनाना चाहतीं थी, लेकिन दुर्भाग्यवश जडेजा को 17 की उम्र ही छोड़ कर चली गई। मां के जाने के बाद सदमें में आकर जडेजा क्रिकेट छोड़ने की कगार पर आ गए थे।
रविन्द्र जडेजा को आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चुना था, जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए 131.06 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए साथ ही राजस्थान की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। रविन्द्र जडेजा आईपीएल में कुल 4 टीम से खेल चुके हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स, कोच्ची टस्कर्स केरला, गुजरात लायंस और अब आईपीएल 2012 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 9.72 करोड़ रूपये में खरीद लिया है।
रवीन्द्र जडेजा को कई बार हंसी का पात्र भी बनना पड़ा, तो कभी अपने शानदार प्रदर्शन से उन्हें कई नाम भी दिए गए। कुछ वजह से जडेजा को सर जडेजा कहकर उनका मजाक भी उड़ाया गया, लेकिन 2012 में जडेजा दुनिया के आठवें और पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर बने जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन ट्रिपल सेंचुरी ठोकी, जिसके बाद उन्हें 'सर रवींद्र जडेजा' कहा जाने लगा।
इसी तरह जडेजा जब राजस्थान रॉयल्स की टीम में थे तब आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखकर कप्तान शेन वार्न ने उन्हें रॉकस्टार नाम दिया था।
रवीन्द्र जडेजा को अपनी क्रिकेटर लाइफ में कई विवादों का सामना भी करना पड़ा था। जडेजा के साथ एक विवाद तब हुआ था जब वेस्टइंडीज में खेली गई सीरीज में सुरेश रैना ने उनकी गेंद पर सुनील नारायण का आसान सा कैच छोड़ दिया था। जिसके बाद मैदान पर ही तीखी बहस हो गई थी।
दूसरा विवाद संजय मांजरेकर से हुई थी जब संजय ने कहा कि, हमें ऐसे खिलाड़ी को कोई जरुरत नहीं, जो थोड़ा बल्लेबाजी करता हो और थोड़ा गेंदबाजी करता हो। मैं प्रॉपर खिलाड़ियों को ही टीम की प्लेइंग इलेवन में देखना चाहता हूँ, ऐसे खिलाड़ियों को नहीं जो किश्तों में प्रदर्शन करते हों। संजय की इस बात पर जडेजा भड़क गए थे और उन्होंने इसका करारा जवाब दिया था।
बात अगर जडेजा के संपत्ति और शौक की तो, रविन्द्र जडेजा घुड़सवारी के शौकीन हैं इनके पास दो घोड़े भी हैं जिनके साथ वे सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
जडेजा गुजरात के राजकोट में एक पॉश रेस्टारेंट के मालिक भी हैं जिसका नाम “जड्डू फूड फील्ड” है। इनके पास ह्यूंडई एक्सेंट, ऑडी क्यू 7 और एक बीएमडब्ल्यू एक्स 1 कार है। साथ ही ये लगभग 97 करोड़ की संपत्ति के मालिक भी हैं।
अब बात अगर जडेजा के लव लाइफ की करें तो जडेजा 2016 में पत्नी रिवाबा संग शादी के बंधन में बंध गए। जडेजा की एक बेटी भी है जिसका नाम निध्याना है।
रिवाबा ने राजकोट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और अब शादी के बाद उन्होंने 2019 में राजनीति की तरफ कदम बढ़ाया जिसके अब वे भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं।
क्लोजिंग बेल: औंधे मुंह गिरा बाजार, सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 15800 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैश्विक संकेतो एवं कमजोर एसजीएक्स के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (19 मई 2022, गुरुवार) भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,416.30 अंक यानी कि 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 52,792.23 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 430.90 अंक यानी कि 2.65 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 15,809.40 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 848.05 अंक गिर 33315.65 पर समाप्ति दी। इंडिया विक्स 10.13 प्रतिशत बढ़ कर 24.56 पर बंद हुआ जो आने वाले सत्रों में और अधिक उतार चढ़ाव आने का संकेत देता है। निफ्टी के 50 शेयरों में 47 लाल बंद हुए जो व्यापक बिक्री दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष सूचकांक नीचे रहे।
मेटल, आईटी सूचकांकों में 4-5 प्रतिशत गिरावट आयी। एकपक्षीय गिरावट के पश्चात भी निफ्टी के शेयरों में आईटीसी, डॉ रेड्डी, पावर ग्रिड प्रमुख बढ़ने वाले शेयर रहे। विप्रो, एचसीएल टेक, इंफी, टीसीएस तथा टेक महिंद्रा में सर्वाधिक गिरावट हुई। दैनिक चार्ट पर निफ्टी ने बियरिश कैंडल बनाया है जो आने वाले सत्र के लिए गिरावट का संकेत है। निफ्टी हॉरिजॉन्टल लाइन पर 15750 पर सपोर्ट दिखा रहा है जो मेक या ब्रेक स्तर है।
इसके अतिरिक्त निफ्टी 21 दिनों के मासिक मूविंग एवरेज के ऊपर टिके रहने में सफल रहा है।यह निचले स्तरों से पुनः उछाल आने की संभावना का संकेत दे रहा है। हालांकि मोमेंटम संकेतक एमएसीडी एवं स्टॉकिस्टिक नकारात्मक क्रॉसओवर के ट्रेंड में हैं तथा ओवेरसोल्ड क्षेत्र में ट्रेडिंग कर रहे हैं जो निफ्टी में साइडवेज से नकारात्मक ट्रेड का संकेत है। निफ्टी 15700 पर सपोर्ट ले सकता है।इसको तोड़ने पर 15500 तक की गिरावट आ सकती है। बढ़ने पर 16000 तात्कालिक बाधा है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32800 तथा अवरोध 34500 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 900 अंक की गिरावट के साथ 53,308 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 269 अंक की गिरावट के साथ 15,971 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
आईपीएल 2022 : खराब प्रदर्शनों के बाद डेनियल सैम्स ने की जबरदस्त वापसी
आईपीएल 2022 : कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम के लिए बने खास
आईपीएल 2022: चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए कमिंस : रिपोर्ट
IPL 2022 CSK vs MI Live Updates: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग लाइन-अप को किया ध्वस्त
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 : जाफर ने कोहली को आईपीएल 2022 के बाद ब्रेक लेने की सलाह दी