- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Rishabh Pant loses his place in Indian team, Wriddhiman Saha to keep against South Africa in first test
दैनिक भास्कर हिंदी: अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, पंत की जगह साहा को मौका

हाईलाइट
- भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए पंत की जगह अनुभवी रिद्धिमान साहा को चुना
- रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया
डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह अनुभवी रिद्धिमान साहा को चुना है। रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि, सीरीज की शुरुआत में ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग करेंगे। मेरे लिए वे इस समय दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर हैं।
"We are looking forward to Rohit playing his natural game at the top" - @imVkohli #TeamIndia #INDvSA @paytm pic.twitter.com/yCKPxhwSsu
— BCCI (@BCCI) 1 October 2019
"We wanted to let Saha ease back into the side" - @imVkohli #TeamIndia #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/FyOnvpe7QW
— BCCI (@BCCI) 1 October 2019
साहा टीम इंडिया के लिए पिछला टेस्ट जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेले थे। इसके बाद कंधे में चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। उन्होंने चोट के बाद आईपीएल में वापसी की थी, लेकिन टूर्नामेंट के बीच में ही वे फिर से चोटिल हो गए थे।
रोहित पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करते दिखाई देंगे। वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेंच पर रहे थे। दोनों खिलाड़ियों की 10 महीने बाद टेस्ट में वापसी हो रही है। दोनों ने पिछला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सामने 3 चुनौती
दैनिक भास्कर हिंदी: IND vs SA: अमूल ने बुमराह की चोट पर बनाया हार्ट टनिंग कार्टून, लिखा- 'जैस बैड लक'
दैनिक भास्कर हिंदी: Ind Vs SA : चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बुमराह बाहर, उमेश यादव को मिला मौका
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS SA: कोहली ने ब्यूरेन हेंड्रिक्स को मारा था कंधा, ICC ने खाते में जोड़ा डिमेरिट अंक
दैनिक भास्कर हिंदी: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इसी तरह की सीरीज चाहते थे : विराट कोहली