ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया गया: डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के चोटिल विकेटकीपर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए बुधवार को देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया गया। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा ने यह जानकारी दी है। पिछले 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर पंत की मसीर्डीस कार रोड डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी।
25 वर्षीय पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था। श्याम शर्मा ने पुष्टि की कि पंत को आगे के इलाज के लिए मुंबई ले जाया जाएगा। उन्होंने आईएएनएस से कहा, पंत को आज मुंबई शिफ्ट किया जाएगा। उन्हें वहां किस अस्पताल में भर्ती किया जाएगा, यह बाद में बताया जाएगा। श्याम शर्मा ने पुष्टि की कि पंत को मुंबई शिफ्ट करने का फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा लिया गया है। इस महत्वपूर्ण फैसले की प्रक्रिया में बोर्ड सचिव जय शाह भी शामिल थे।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   4 Jan 2023 2:00 PM IST