- कोरोना की वजह से ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉन्सन का भारत दौरा टला, 26 अप्रैल को आने वाले थे दिल्ली
- कोरोना पर चर्चाः पीएम मोदी 4:30 बजे डॉक्टरों से बात करेंगे, 6 बजे फार्मा कंपनियों के साथ मीटिंग
- कोरोनाः बंगाल के स्कूलों में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां घोषित, 9वीं से 12वीं तक लगेंगी क्लास
- दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 तक लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल का ऐलान
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला, शाही ईदगाह से समझौते की SIT जांच की मांग
रोहित ने की द्रविड़ की बराबरी, घरेलू मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने

हाईलाइट
- रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 176 रन बनाए
- रोहित, द्रविड़ के साथ घर में खेले गए टेस्ट मैचों में लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं
डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम। पहली बार टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी कर रहे भारत के रोहित शर्मा ने मौके को भुनाते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 176 रन बना डाले। इसी के साथ उन्होंने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की बराबरी भी की। रोहित, द्रविड़ के साथ घर में खेले गए टेस्ट मैचों में लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
द्रविड़ ने घर में 1997 से 1998 तक टेस्ट में लगातार 6 अर्धशतक जमाए। रोहित के भी अब घर में खेले गए टेस्ट में लगातार 6 अर्धशतक हो गए हैं। चयनकर्ताओं ने रोहित को इस सीरीज के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में चुना है।
अभ्यास मैच में हालांकि रोहित शून्य पर आउट हो गए थे जिसके बाद उनके पारी की शुरुआत करते हुए टीम को सफलता दिलाने पर संशय होने लगा था लेकिन रोहित ने बेहतरीन पारी खेल अपने आलोचको को शांत कर दिया। रोहित ने 244 गेंदों पर 176 रन बनाए, जिसमें 23 चौके और छह छक्के शामिल रहे।