- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Sourav Ganguly promises corruption-free tenure and said, Will run BCCI the way I led India
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली ने BCCI अध्यक्ष बनने पर कहा- बोर्ड को वैसे ही चलाऊंगा, जैसे टीम इंडिया को लीड किया

हाईलाइट
- गांगुली ने कहा- बोर्ड को उसी तरह से चलाऊंगा, जैसे मैंने टीम इंडिया को लीड किया
- गांगुली ने धोनी पर कहा- चैंपियन इतनी जल्दी खत्म नहीं होते, जब तक मैं हूं; हर किसी का सम्मान होगा
डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली ने भ्रष्टाचार मुक्त कार्यकाल का वादा किया। उन्होंने कहा कि, वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड को उसी तरह से चलाएंगे जैसे उन्होंने भारतीय टीम का नेतृत्व किया था।
Mr. @SGanguly99 officially assumes office as President of the BCCI pic.twitter.com/D5rt6gTaA5
— BCCI (@BCCI) 23 October 2019
गांगुली ने बोर्ड जनरल बॉडी मीटिंग में औपचारिक रूप से बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, ईमानदारी और भ्रष्टाचार मुक्त वातारवरण से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभालने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए गांगुली ने कहा कि, वह गुरुवार को मौजूदा कप्तान विराट कोहली से बात करेंगे। उन्होंने कहा, विराट कोहली भारतीय क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। हम उनकी बात सुनेंगे, परस्पर सम्मान होगा, राय होगी।
BCCI के नए अध्यक्ष गांगुली ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, चैंपियन इतनी जल्दी खत्म नहीं होते। जब तक मैं यहां हूं, यहां हर किसी का सम्मान होगा। धोनी जुलाई में हुए वनडे वर्ल्ड कप से भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से टीम में नहीं हैं। उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया था। ऐसा माना जा रहा है कि, वे दिसंबर में वापसी करेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली बीसीसीई के 39वें अध्यक्ष बनें हैं। वहीं गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीई सचिव और उत्तराखंड के महिम वर्मा बोर्ड के नए उपाध्यक्ष बने। इनके अलावा बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण ने कोषाध्यक्ष और केरल के जयेश जॉर्ज ने संयुक्त सचिव का पद संभाला।
गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन सर्वसम्मति से हुआ है। गांगुली सिर्फ 10 महीनें की बोर्ड के अध्यक्ष रहेंगे। अगले साल जुलाई में उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। नए नियमों के मुताबिक कोई भी सदस्य छह साल तक क्रिकेट बोर्ड के किसी पद पर रह सकता है। गांगुली पांच साल से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष है। इसलिए उनका कार्यकाल सिर्फ दस महीने का है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली ने कहा-शास्त्री की दोबारा नियुक्ति करने की जरूरत नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: अमूल ने डूडल बनाकर गांगुली को दी बधाई, लिखा- 'दादा किया तो निभाना पड़ेगा'
दैनिक भास्कर हिंदी: मैं धोनी से बात करूंगा वो क्या करना चाहते हैं और क्या नहीं- सौरव गांगुली
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली ने कहा, मैं चाहता हूं टीम इंडिया भी डे-नाइट टेस्ट मैच खेले
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली ने कहा, मैं चाहता हूं विराट अब बड़े टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान लगाएं