साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 107 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

South Africa beat England by 107 runs in the first Test, taking a 1-0 lead in the series
साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 107 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 107 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

डिजिटल डेस्क, सेंचुरियन। कगीसो रबाडा (103-4), एनरिच नार्ट (56-3) और केशव महाराज (37-2) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड को 107 रनों से हरा दिया। मेजबान टीम ने इंग्लैंड के सामने 376 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 93 ओवर में 268 रनों पर ढेर हो गई। उसकी ओर से रोरी बर्न्‍स ने सबसे अधिक 84 रन बनाए जबकि कप्तान जोए रूट ने 48 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा डोमिनिक सिबले ने 29, जो डेनले ने 31 और जोर बटलर ने 22 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 284 रन बनाए थे। उसकी ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुरैन ने चार-चार विकेट लिए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम वेर्नान फिलेंडर (16-4) और रबाडा (68-3) की धारदार गेंदबाजी के आगे 181 रनों पर ढेर हो गई थी।

मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट गंवाकर 272 रन बनाए। इसमें रीज वैन डेर डुसैन के सबसे अधिक 51 रन शामिल हैं। दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर ने पांच विकेट लिए जबकि बेन स्टोक्स को दो विकेट मिले। इंग्लैंड ने तीसरे दिन की समाप्ति तक एक विकेट पर 121 रन बनाए थे। बर्न्‍स 77 और डेनले 10 रनों पर नाबाद थे।

Created On :   30 Dec 2019 6:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story