मैच फिक्सिंग में फंसे श्रीसंत को सुप्रीम कोर्ट से राहत,आजीवन प्रतिबंध हटा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। IPL स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे क्रिकेटर एस श्रीसंत ने आज राहत की सांस ली है। सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने BCCI से श्रीसंत की सजा पर फिर से विचार करने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, BCCI की अनुशासनात्मक समिति एस श्रीसंत को दी जाने वाली सजा को कम करने पर तीन महीने के अंदर फिर से विचार कर सकती है।
Spot fixing case: Supreme Court asked the BCCI to reconsider its order of life ban on S Sreesanth (file pic) pic.twitter.com/fgF3iAUDx7
— ANI (@ANI) March 15, 2019
बता दें कि BCCI ने श्रीसंत पर IPL-2013 में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने पर अजीवन प्रतिबंध लगाया था। इसके खिलाफ श्रीसंत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इससे पहले BCCI ने कोर्ट में कहा था कि, श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग करने के आरोप हैं।
A bench of the Supreme Court, headed by Justice Ashok Bhushan, asked the BCCI to decide afresh on the point of quantum of punishment given to S Sreesanth https://t.co/tYPkyXTX59
— ANI (@ANI) March 15, 2019
Spot fixing case: Supreme Court in its order asked the BCCI to reconsider S Sreesanth"s plea within three months. pic.twitter.com/VXrtP0yWzO
— ANI (@ANI) March 15, 2019
Created On :   15 March 2019 11:32 AM IST