- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Team India lose top spot in ICC Test rankings to Australia
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया की बादशाहत छिनी, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर पहुंची
हाईलाइट
- भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ICC टेस्ट रैंकिंग में अपनी टॉप पॉजिशन गंवाई
- ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया पहले से तीसरे पायदान पर पहुंची
- ऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंची
डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ICC टेस्ट रैंकिंग में अपनी टॉप पॉजिशन गंवा दी है। ICC की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को रैंकिंग में पहले पायदान से ऑस्ट्रेलिया ने हटाया है। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारती टीम अब टेस्ट रैंकिंग में तीसरे पायदान पर आ गई है। ICC रैंकिंग नियम के मुताबिक 2016-17 के रिकॉर्ड को सालाना अपडेट में हटाने के बाद रैंकिंग में यह बदलाव देखने को मिला है। अक्टूबर 2016 के बाद यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में टॉप पॉजिशन से हटी है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टीम इंडिया टॉप पर
वहीं ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट टेबल में टीम इंडिया टॉप पर बने हुए है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें सभी टीमें 6 टेस्ट सीरीज खेलेंगी और इसके बाद प्वॉइंट टेबल के आधार पर टॉप-2 टीमों के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। टीम इंडिया ने 2016-17 में 12 टेस्ट मैच जीते थे, जबकि महज एक में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
2016-17 के रिकॉर्ड्स हटाने की वजह से रैंकिंग में हुए बदलाव
ICC ने एक बयान में बताया कि, 2016-17 के रिकॉर्ड्स हटाने की वजह से रैंकिंग में ये बदलाव देखने को मिले हैं। उस दौरान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सभी 5 टेस्ट सीरीज जीती थीं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत भी शामिल थी। उस दौरान ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.
भारतीय टीम 114 प्वॉइंट्स रेटिंग प्वाइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर
रैंकिंग के लेटेस्ट अपडेट में मई 2019 से खेले गए टेस्ट मैचों को 100 परसेंट और उससे पहले के 2 साल के टेस्ट मैचों को 50 परसेंट काउंट किया गया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गया है। यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया टीम टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंची है। वहीं इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया 116 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड 115 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे और भारतीय टीम 114 प्वॉइंट्स रेटिंग प्वाइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
टी-20 रैंकिंग में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर
वहीं टी-20 रैंकिंग में भी पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया टॉप पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया 278 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहली बार नंबर-1 पर पहुंची है। वहीं भारतीयत टीम एक स्थान ऊपर चढ़कर 266 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड से शीर्ष स्थान हासिल करने वाले पाकिस्तान ने 27 महीने बाद अपना ताज गंवाया है और 260 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ चौथ स्थान पर खिसक गया है। इंग्लैंड की टीम 268 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।
वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर बरकरार
टीम इंडिया ने भले ही टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवा दिया हो, लेकिन वह अब भी वनडे रैंकिंग मे नंबर 2 पर कायम है। भारत के 119 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। इंग्लैंड 127 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ वनडे रैंकिंग में टॉप पर है। वहीं वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड तीसरे, साउथ अफ्रीका चौथे और ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: विराट-डिविलियर्स ने मिलकर चुनी टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की बेस्ट प्लेइंग-XI, इस खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: कोहली ने कहा- जब तक IPL खेल रहा हूं, तब तक RCB को छोड़ने के बारे में कभी नहीं सोच सकता
दैनिक भास्कर हिंदी: B'day Wishes: सचिन के जन्मदिन पर खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों समेत बॉलीवुड सितारों ने भी दी बधाईयां
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: कोहली ने बयां कि स्ट्रगल की कहानी, बोले- स्टेट टीम में सिलेक्ट न होने पर रातभर रोया था
दैनिक भास्कर हिंदी: Watch Viral Video: जब विराट से अनुष्का बोलीं- ऐ कोहली चौका मार ना चौका क्या कर रहा है...