वार्नर पर शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी को लेकर काफी दबाव था

- दिल्ली कैपिटल्स तीन हार और दो जीत के बाद अंक तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गई है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिग ने वानखेड़े स्टेडियम में यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 16 रन से मिली हार में टीम के बल्लेबाजी क्रम को जिम्मेदार ठहराया है। पोंटिंग ने कहा कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर काफी दबाव में थे क्योंकि दूसरे छोर पर रन नहीं बन रहे थे, जिससे उन्हें कुछ ऐसे शॉट खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा जो उन्होंने कभी नहीं खेले होंगे।
ग्लेन मैक्सवेल (55) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 66) की बदौलत जीत के लिए 190 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ ने 16 रन पर अपना विकेट गंवा दिया, जो टीम के लिए जोरदार झटका साबित हुआ। वहीं, मिशेल मार्श डीसी के लिए अपना शुरुआती मैच खेल रहे थे, जो 14 रन पर आउट हो गए।
वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल के डक पर आउट होने से अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर अधिक दबाव पड़ा। हमारे पास टीम में पूरी ताकत से बल्लेबाजी करने वाला बल्लेबाज नहीं है। मिचेल मार्श ने सीजन का अपना पहला मैच खेला। रोवमैन पॉवेल को मध्य क्रम में उतारा था। इसलिए, हमें टीम में कुछ चीजों को ठीक करने की जरूरत है।
दिल्ली कैपिटल्स तीन हार और दो जीत के बाद अंक तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गई है। उन्होंने कहा, टूर्नामेंट में भी हमने जो करने की कोशिश की है, वह यह है कि जब हमने एक विकेट खोया है, तो उसके बाद टीम ने 2-3 और विकेट खो दिए। डीसी के अन्य मध्य क्रम के बल्लेबाज ललित यादव और शार्दुल ठाकुर भी जल्दी आउट हो गए।
आईएएनएस
Created On :   17 April 2022 5:32 PM IST