Cricket News: सच साबित हुईं रूट को लेकर की गईं सचिन की भविष्यवाणियां, मास्टर ब्लास्टर ने खुद किया खुलासा, कहा - 'मुझे पता था..'

- सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे जो रूट
- 158 टेस्ट में बना चुके हैं 13543 रन
- सचिन ने 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के लीजेंड बैटर जो रूट मैच दर मैच शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह सचिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके नाम 158 टेस्ट मैच में 13543 रन हैं। वहीं सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच में 15921 रन बनाए हैं। रूट को लेकर सचिन दो भविष्यवाणियां की थीं जो कि सच साबित हुईं। इनका खुलासा खुद उन्होंने किया है।
सचिन ने कहा कि मैंने रूट को जब पहले मैच में खेलते देखा तो मुझे तभी पता चला गया था कि वह ना केवल इंग्लैंड के कप्तान बनेंगे बल्कि इस फॉर्मेट के बड़े खिलाड़ी बनेंगे। बताते चलें कि रूट ने अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ नागपुर में खेला था। मैच की पहली पारी में उन्होंने 73 और दूसरी पारी में नाबाद 20 रन बनाए थे।
सचिन ने सोमवार (25 अगस्त) को रेडिट पर फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। एक यूजर ने सवाल पूछा, 'जो रूट के बारे में आपकी पहली राय क्या थी? वैसे, अब वह 13 हजार टेस्ट रन पूरे कर चुके हैं और आपके बाद दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपना पहला मैच आपके खिलाफ खेला था।'
इसका जवाब देते हुए सचिन ने कहा, '13 हजार रनों का आंकड़ा पार करना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है और वह अभी भी मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। जब मैंने रूट को 2012 में नागपुर में उनके पहले टेस्ट मैच के दौरान पहली बार देखा था तो मैंने अपने साथियों से कहा था कि वह इंग्लैंड के फ्यूचर कैप्टन को देख रहे हैं। मुझे जिस चीज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वो था उनका विकेट का आकलन और स्ट्राइक रोटेट करना। मुझे उसी समय पता चल गया था कि वह एक बड़े खिलाड़ी बनेंगे।'
वहीं, रूट ने पिछले महीने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने को लेकर कहा था, 'यह ऐसा कुछ नहीं है जिस पर मैं ध्यान लगाऊंगा। इस तरह की चीजें खेलते हुए अपने आप हो जानी चाहिए।' सचिन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'वह खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने जो भी दबाव झेला और जो कुछ भी हासिल किया, वह अविश्वसनीय था।'
Created On :   25 Aug 2025 8:22 PM IST