Cheteshwar Pujara Retirement: 'मेरा काम आसान करने के लिए थैंक्यू Pujji..', पुजारा के रिटायरमेंट पर विराट कोहली का भावुक पोस्ट

मेरा काम आसान करने के लिए थैंक्यू Pujji.., पुजारा के रिटायरमेंट पर विराट कोहली का भावुक पोस्ट
  • चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट से लिया संन्यास
  • विराट कोहली ने दिया रिएक्शन
  • साथ खेले पलों को किया याद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के लीजेंड क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उनके संन्यास के बाद सचिन तेंदुलकर से लेकर विरेंद्र सहवाग और ऋषभ पंत ने प्रतिक्रिया दी। इस क्रम में उनके साथी खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली का भी रिएक्शन सामने आया है। विराट ने पुजारा के साथ खेले गए मैचों को खास अंदाज में याद किया है।

विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर पुजारा के लिए खास मैसेज शेयर किया है। उन्होंने पुजारा के साथ टेस्ट मैच का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'चौथे नंबर पर मेरे काम को आसान बनाने के लिए थैंक्यू Pujji'। टेस्ट में पुजारा तीसरे नंबर और विराट चौथे पर बल्लेबाजी करने आते थे। विराट ने अपनी स्टोरी में आगे लिखा, 'आपका करियर बहुत शानदार रहा। आपको बहुत शुकामनाएं और बधाई आगे आने वाले समय के लिए। भगवान आपके साथ रहे।'

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट में 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्हें द्रविड़ के बाद दीवार कहा जाने लगा, क्योंकि वे गेंदबाजों के सामने दीवार की तरह खड़े हो जाते थे। उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता था।

बता दें कि पुजारा से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। रोहित ने जहां 7 मई को टेस्ट से संन्यास लिया, वहीं कोहली ने इसके 5 दिन बाद यानी 12 मई को टेस्ट से संन्यास की घोषणा की। एक समय में इन तीनों ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को मजबूती से चलाया।

Created On :   26 Aug 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story