IND VS SA: साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन कराने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली    

Virat Kohli becomes first Indian captain to enforce follow-on against South Africa
IND VS SA: साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन कराने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली    
IND VS SA: साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन कराने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली    

डिजिटल डेस्क, पुणे। विराट कोहली साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन कराने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने यहां खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन कराया और फिर एक पारी और 137 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में भारत को 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी।

भारत ने पहले खेलते हुए कोहली के नाहाद 254 और मयंक अग्रवाल के 108 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 601 रनों पर घोषित कर दी और फिर मेहमान टीम को पहली पारी में 275 तथा दूसरा पारी में 189 रनों पर आउट कर शानदार जीत दर्ज की।

यह भारत की घर में लगातार 11वीं सीरीज जीत है। यह एक विश्व रिकार्ड है। भारत और आस्ट्रेलिया के नाम इससे पहले 10-10 जीत का रिकार्ड था। इस जीत ने भारत को टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप पोजीशन पर ला दिया है। भारत को इस मैच से कुल 40 अंक मिले और अब उसके खाते में 200 अंक हो गए हैं।

Created On :   14 Oct 2019 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story