क्रिकेट: कोहली समेत 6 भारतीय एशिया-XI टीम में शामिल, बांग्लादेश में वर्ल्ड-XI के खिलाफ खेलेंगे टी-20 सीरीज

Virat Kohli, rishabh pant, mohammed shami in Asia XI squad for T20Is in Bangladesh
क्रिकेट: कोहली समेत 6 भारतीय एशिया-XI टीम में शामिल, बांग्लादेश में वर्ल्ड-XI के खिलाफ खेलेंगे टी-20 सीरीज
क्रिकेट: कोहली समेत 6 भारतीय एशिया-XI टीम में शामिल, बांग्लादेश में वर्ल्ड-XI के खिलाफ खेलेंगे टी-20 सीरीज
हाईलाइट
  • बांग्लादेश में एशिया-XI और वर्ल्ड-XI के बीच दो टी-20 मैच 18 और 21 मार्च को खेले जाने हैं
  • मैच बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुररहमान की 100वीं जयंती पर आयोजित किए जा रहे हैं

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा आयोजित किए जा रहे एशिया-XI और वर्ल्ड-XI के मैच में कप्तानी विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस को दी जा सकती है। हालांकि इस बात का फैसला कोहली की उपलब्धता के बाद लिया जाएगा। यह मैच 18 और 21 मार्च को खेले जाने हैं। यह मैच बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुररहमान की 100वीं जयंती पर आयोजित किए जा रहे हैं।

BCB कोहली के अलावा लोकेश राहुल के 18 मार्च को होने वाले मैच में खेलने की पुष्टि का इंतजार कर रहा है, क्योंकि भारत को इसी दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलना है। BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कोहली, मोहम्मद शमी, शिखर धवन और कुलदीप यादव के नाम BCB को भेज दिए हैं और यह खिलाड़ी एशिया-XI टीम का हिस्सा होंगे। इनके अलावा ऋषभ पंत और लोकेश राहुल के नाम भी भेजे गए हैं।

कोहली और राहुल 1-1 मैच खेलेंगे
BCB अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, हमें भारत से 4 नाम मिले हैं। हमने अभी तक अनुबंध नहीं किया है लेकिन पंत, कुलदीप, धवन और मोहम्मद शमी खेल सकते हैं। उन्होंने कहा है कि, राहुल और कोहली 1-1 मैच खेलेंगे लेकिन वो कौन सा मैच होगा इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

राशिद खान और मुजीब-उर-रहमान खेलने को तैयार
हसन ने कहा, अफगानिस्तान से राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान ने हमारे साथ खेलने की मंजूरी दे दी है। नेपाल से संदीप लामिछाने खेलेंगे, जबकि श्रीलंका से हमारे पास लसिथ मलिंगा और थिसारा परेरा होंगे। बांग्लादेश से तमीम इकबाल, मुश्फीकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान, महमूदुल्ला और लिटन दास होंगे।

हसन ने कहा, मुझे याद नहीं है लेकिन दक्षिण अफ्रीका से हमारे पास तीन-चार खिलाड़ी होंगे। निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से भी इतने ही खिलाड़ी होंगे। बेयरस्टो निश्चित तौर पर आ रहे हैं। नगिदी, क्रिस गेल, फाफ डु प्लेसिस भी आने वाले हैं। हमारे पास वर्ल्ड के कुछ अच्छे खिलाड़ी होंगे। हम पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लेकर निश्चित नहीं हैं, क्योंकि वहां पीएसएल चल रही है।

टीमें:

एशिया-XI : विराट कोहली (एक मैच के लिए, उपलब्धता पर निर्भर), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शिखर धवन, तमीम इकबाल, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, थिसारा परेरा, राशिद खान, मुस्तफिजुर रहमान, संदीप लामिछाने, लसिथ मलिंगा, मुजीब उर रहमान।

वर्ल्ड-XI : एलेक्स हेल्स, क्रिस गेल, फाफ डु प्लेसिस, निकोलस पूरन, रॉस टेलर, जॉनी बेयरस्टो, केरन पोलार्ड, आदिल राशिद, शेल्डन कोटरेल, लुंगी एनगिदी, एंड्रयू टाई, मिशेल मैक्लेघन। कोच: टॉम मूडी।
 

Created On :   26 Feb 2020 5:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story