पाकिस्तान के बाद वेस्टइंडीज से भीड़ेगी भारतीय महिला टीम, लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर टेबल टॉपर बनना चाहेगी भारत

West Indies challenge in front of Indian womens team, India would like to become table topper by winning second consecutive match
पाकिस्तान के बाद वेस्टइंडीज से भीड़ेगी भारतीय महिला टीम, लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर टेबल टॉपर बनना चाहेगी भारत
आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड 2023 पाकिस्तान के बाद वेस्टइंडीज से भीड़ेगी भारतीय महिला टीम, लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर टेबल टॉपर बनना चाहेगी भारत
हाईलाइट
  • भारतीय महिला टीम ने रविवार को पाकिस्तान को 7 विकटों से मात दी थी

डिजिटल डेस्क, केप टाउन। साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जा रहा आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड 2023 में भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में आज वेस्ट इंडीज से भिड़ेगी। जहां भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम को अपने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। दोनों ही टीमें केपटाउन के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेंगी। भारतीय महिला टीम इस मुकाबले को जीतकर ग्रुप-2 में टॉप करना चाहेगी। 

जीत के साथ टेबल टॉप करना चाहेगी भारत

बीते रविवार को केपटाउन के मैदान पर ही पाकिस्तानी महिला टीम को 7 विकटों से करारी हार थमाने वाली भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला भी जीतना चाहेगी। अपने पहले मुकाबले के बाद भारतीय महिला टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। अपने दूसरे मुकाबले में जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप-2 में टॉप करना चाहेगी। फिलहाल इंग्लैंड की टीम एक जीत और बेहतर नेट रन-रेट के साथ पहले नंबर का काबिज है। जबकि पाकिस्तान, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी हैं। 

वेस्टइंडीज पर भारी भारतीय टीम

भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच खेले गए टी-20 मुकाबलों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों ने आपस में अब तक कुल 20 टी-20 मैच खेले हैं। जिनमें से 12 मुकाबलों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है। जबकि वेस्टइंडीज की टीम ने 8 मुकाबले में ही जीत सकी है। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिनमें एक मैच भारत और एक मैच वेस्टइंडीज की टीम ने जीत है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत- शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।

वेस्टइंडीज- हेले मैथ्यूज (कप्तान), रशदा विलियम्स (विकेटकीपर), शेमेन कैंपबेल, स्टैफनी टेलर, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, जैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, शकीरा सेलमैन। 
 

Created On :   15 Feb 2023 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story