तीसरे टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 रन से बढ़त बनाई

West Indies lead by 28 runs against England in third test match
तीसरे टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 रन से बढ़त बनाई
क्रिकेट तीसरे टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 रन से बढ़त बनाई
हाईलाइट
  • गेंदबाज क्रिस वोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लिए

डिजिटल डेस्क, सेंट जॉर्ज (ग्रेनाडा)। जोशुआ डा सिल्वा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दो विकेट से इंग्लैंड के खिलाफ 28 रन की बढ़त बनाई। डा सिल्वा ने 152 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली और केमार रोच 25 रन बनाकर स्टंप्स पर थे, क्योंकि वेस्ट इंडीज शुक्रवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी में आठ विकेट खोकर 232 पर था। दोनों बल्लेबाज मैच के तीसरे दिन की शुरुआत करेंगे। गेंदबाज क्रिस वोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लिए।

वहीं, क्रेग ओवरटन और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट झटके। गेंदबाज क्रेग ने जॉन कैंपबेल (35) और अल्जारी जोसेफ (28) का विकेट लिया। वहीं, बेन स्टोक्स ने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (17) और काइल मेयर्स (18) का विकेट लिया। साकिब महमूद ने भी एक विकेट लपका, जिसमें शमरह ब्रूक्स (13) का विकेट शामिल है। वहीं, पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने दस विकेट खोकर 204 रन बनाए थे।

संक्षिप्त स्कोर :

इंग्लैंड : 204/10 (जैक लीच 41, साकिब महमूद 49, जायडेन सील्स 3/40)।

वेस्ट इंडीज : 86 ओवर में 232/8 (जोशुआ डा सिल्वा 54 (नाबाद), केमार रोच 25 (नाबाद), क्रिस वोक्स 3/48, क्रेग ओवरटन 2/71)।

आईएएनएस

Created On :   26 March 2022 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story