टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को क्लीनस्वीप करने उतरेगी वेस्टइंडीज
- टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को क्लीनस्वीप करने उतरेगी वेस्टइंडीज
डिजिटल डेस्क, ग्रोस आइलेट। वेस्टइंडीज की नजर डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 24 जून से शुरू हो रहे दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने की होगी। वहीं, दूसरे छोर पर बांग्लादेश भी पहला टेस्ट सात विकेट से हारने के बाद सीरीज को बराबर करने की उम्मीद में होगी।
पहले टेस्ट में केमार रोच (दो विकेट) और जेडेन सील्स (तीन विकेट) की महत्वपूर्ण गेंदबाजी की वजह से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
इंडीज के गेंदबाजों ने बांग्लादेश की टीम को 103 पर ढेर कर दिया था, जिसमें टीम ने शुरुआत में 16 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक जड़ा था। लेकिन अगर उन्हें दूसरे टेस्ट में वापसी करनी है तो उन्हें लिटन दास और तमीम इकबाल जैसे खिलाड़ियों के समर्थन की जरूरत होगी।
सोर्स: आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   22 Jun 2022 1:30 PM IST