मिताली बोलीं, डेथ ओवरों में उम्मीद के मुताबिक हम रन नहीं जोड़ पाए

Womens World Cup: Mithali said, we could not add runs as expected in the death overs
मिताली बोलीं, डेथ ओवरों में उम्मीद के मुताबिक हम रन नहीं जोड़ पाए
महिला विश्व कप मिताली बोलीं, डेथ ओवरों में उम्मीद के मुताबिक हम रन नहीं जोड़ पाए
हाईलाइट
  • मिग्नॉन डू प्रीज ने दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने के लिए शानदार बल्लेबाजी की

डिजिटल डेस्क, क्राइस्टचर्च। भारत की कप्तान मिताली राज ने रविवार को स्वीकार किया कि उनकी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के एक जरूरी मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पारी के आखिरी दस ओवरों में 51 रन से अधिक रन बना सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम कुछ और रन जोड़ सकते थे।

लेकिन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने शबनीम इस्माइल की अगुवाई में अंतिम दस ओवरों में भारत की रन गति धीमी कर दी, जहां उन्होंने चार विकेट खो दिए और उन्हें रन बनाने से वंचित कर दिया।

मिताली ने आईएएनएस के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, जब हमने बल्लेबाजी की तो हम डेथ ओवरों में और रन जोड़ सकते थे। इस्माइल ने आखिरी पांच ओवरों में शानदार गेंदबाजी की, लेकिन हमें जिस तरह की शुरुआत मिली और जिस तरह से हमने पारी का निर्माण किया, हम विकेट लेकर कई और रन बना सकते थे।

275 रनों के लक्ष्य के साथ दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट ने सर्वाधिक 80 रन बनाए और लारा गुडॉल (49) के साथ 125 रन की साझेदारी की। लेकिन भारत ने दोनों को आउट कर दिया। लेकिन मिग्नॉन डू प्रीज ने दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने के लिए शानदार बल्लेबाजी की।

मिताली ने कहा कि ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन की महज नौ गेंदों में 17 रन की कैमियो से मैच दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में हो गया, क्योंकि उन्होंने 47वें में राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर तीन चौके मारे थे।

हेगले ओवल में एक रोमांचक मैच में खेलने के बाद अपनी भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर मिताली ने टिप्पणी की, ईमानदारी से कहूं, अभी मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। मैं सिर्फ यह जानने की कोशिश कर रही हूं कि मैच कैसा रहा है, इसे समझने की कोशिश कर रही हूं।

आईएएनएस

Created On :   27 March 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story