Pakistan vs Netherlands Live Updates: पाकिस्तान ने किया टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज, पहले ही मैच में नीदरलैंड्स को दी 81 रनों से मात

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। भारत के मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला आज पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज करते हुए नीदरलैंड्स पर 81 रनों की बड़ी जीत हासिल की। पाकिस्तान की इस जीत में साउद शकील (68 रन) और मोहम्मद रिजवान (68 रन) ने बल्ले के साथ अहम भूमिका निभाई। जबकि हारिस रऊफ (3 विकेट) और हसन अली (2 विकेट) ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने पिछले दो वर्ल्ड कप से चले आ रहे पहले मैच में मिलने वाली हार के सिलसिले को खत्म किया।
Live Updates
- 6 Oct 2023 3:55 PM ISTमोहम्मद रिजवान की शानदार फिफ्टीसाउद शकिल के बाद मोहम्मद रिजवान ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। मुश्किल परिस्थितियों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रिजवान ने महज 59 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी। 
- 6 Oct 2023 3:52 PM ISTशकील और रिजवान की शतकीय साझेदारीटॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के फेल होने के बाद मोहम्मद रिजवान और साउद शकील की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर पाकिस्तानी टीम की पारी संभाली।
- 6 Oct 2023 3:46 PM ISTसाउद शकील ने जड़ा तूफानी अर्धशतकमुश्किल परिस्थितियों में अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज साउद शकील ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 32 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। 
- 6 Oct 2023 3:34 PM ISTपाकिस्तान का स्कोर सौ के पारमहज 38 रन के स्कोर पर अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को गवां चुकी पाकिस्तानी टीम की पारी को मोहम्मद रिजवान और साउद शकील की जोड़ी ने संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। 
- 6 Oct 2023 2:51 PM ISTइमाम उल हक भी लौटे पवेलियनकप्तान बाबर आजम के आउट होने के बाद इमाम उल हक भी अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इमाम को तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने अपने पहले ही ओवर में बाउंसर पर फंसाते हुए आर्यन दत्त के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। पारी के पहले पावरप्ले में पाकिस्तान की टीम ने महज 43 रनों पर अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को गवां दिया। 
- 6 Oct 2023 2:43 PM ISTफिरकी की जाल में फंसे कप्तान बाबर आजमफखर जमान के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान बाबर आजम को शुरुआत से ही युवा ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने अपनी घूमती गेंदों से बांधकर रखा। लेकिन 18 गेंदों में अपनी 5 रनों की धीमी पारी के बाद अंतत: स्पिन की जाल में फंस गए। बाबर को कॉलिन एकरमैन ने साकिब जुल्फिकार के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 
- 6 Oct 2023 2:20 PM ISTफखर जमान सस्ते में लौटे पवेलियनपारी के चौथे ओवर में नीदरलैंड्स के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज लोगान वैन विक ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़कर फखर जमान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। फखर ने 15 गेंदों में 12 रनों की छोटी-सी पारी खेली। 
- 6 Oct 2023 1:43 PM ISTदोनों टीमों की प्लेइंग-11पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ। नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर और कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन। 
Created On :   6 Oct 2023 1:42 PM IST















