Suresh Raina Summon ED: मुश्किल में फंसा टीम इंडिया का पूर्व क्रिकेटर, ED ने भेजा समन, बेटिंग एप मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

मुश्किल में फंसा टीम इंडिया का पूर्व क्रिकेटर, ED ने भेजा समन, बेटिंग एप मामले में पूछताछ के लिए बुलाया
  • सुरेश रैना को ईडी ने भेजा समन
  • बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ के लिए बुलाया
  • बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मामले में बयान करेगी दर्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उन्हें ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बुधवार को दिल्ली स्थित अपने दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मामले में उनका बयान दर्ज करेगी।

दरअसल, 1xBet ने पिछले साल दिसंबर में सुरेश रैना को अपना गेमिंग एंबेसडर बनाया था। उस वक्त कंपनी ने कहा था, 'सुरेश रैना के साथ हमारी यह साझेदारी स्पोर्ट्स बेटिंग के फैंस को जिम्मेदारी के साथ बेटिंग के लिए प्रोत्साहित करेगी। इसलिए उनकी इस भूमिका को रेस्पॉन्सिबल गेमिंग एंबेसेडर का नाम दिया गया है और वह हमारे ब्रैंड के इस तरह के पहले एंबेसेडर हैं।'

प्रवर्तन निदेशालय ने बीते कुछ समय से ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्मों के खिलाफ जांच तेज कर दी है। 1xBet, FairPlay, Parimatch और Lotus365 समेत अन्य प्रतिबंधित सट्टेबाजी प्लेटफॉर्मों के लिए विज्ञापन करने के मामले में ईडी इससे पहले हरभजन सिंह, युवराज सिंह और उर्वशी रौतेला से भी पूछताछ कर चुकी है।

जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया, 'ये सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म अपने विज्ञापनों में 1xbat और 1xbat स्पोर्टिंग लाइन्स जैसे छद्म नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन विज्ञापनों में अक्सर क्यूआर कोड होते हैं जो उपयोगकर्ताओं को सट्टेबाजी वाली साइटों पर भेज देते हैं। यह भारतीय कानून का खुला उल्लंघन है। ऐसे बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए विज्ञापन करने वाले कुछ मशहूर हस्तियों को नोटिस जारी किए गए हैं।' रिपोर्ट में बताया गया है कि ये प्लेटफॉर्म अक्सर खुद को स्किल बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर प्रचारित करते हैं, लेकिन वे फर्जी एल्गोरिदम का यूज करके अवैध सट्टेबाजी जैसे काम करते हैं।

Created On :   13 Aug 2025 1:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story