Ro-Ko retirement!: क्या टी20 और टेस्ट के बाद रोहित-कोहली वनडे से भी होंगे रिटायर? इंग्लैंड टूर के बाद मिले संकेत, 2027 का वनडे वर्ल्डकप खेल पाना मुश्किल

क्या टी20 और टेस्ट के बाद रोहित-कोहली वनडे से भी होंगे रिटायर? इंग्लैंड टूर के बाद मिले संकेत, 2027 का वनडे वर्ल्डकप खेल पाना मुश्किल
  • भारत की युवा टीम ने इंग्लैंड में किया शानदार प्रदर्शन
  • सिराज समेत अन्य क्रिकेटरों ने अपने प्रदर्शन से किया प्रभावित
  • रोहित और विराट पर आया टीम में जगह बनाने का दबाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की युवा क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन कर ये दर्शा दिया कि नई पीढ़ी किसी भी चुनौती से डरने वाली नहीं है। युवा क्रिकेटरों से सजी इस टीम ने देश को जीत दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। वॉशिंगगटन सुंदर हर मौके पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपना योगदान देते नजर आए। इसके अलावा साई सुदर्शन ने भी भविष्य में उपयोगी खिलाड़ी बनने की झलक दिखाई।

युवा खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन के बीच एक बड़ा सवाल ये भी पैदा होता है कि अब टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का आगे क्या रोल होगा?

रोहित जहां 38 साल के हो गए हैं, वहीं विराट कोहली उम्र 36 हो गई है। दोनों ही अब केवल वनडे मैच और आईपीएल ही खेलते दिखाई देंगे। आगे अब वे ऑस्ट्रेलिया में 3 मैच की वनडे सीरीज और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3 मैच की वनडे सीरीज में खेलेंगे।

इसके बाद दोनों को अगले साल जनवरी-जुलाई 2026 के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू और इंग्लैंड में उसके ही खिलाफ 6 वनडे मैचों में खेलने का मौका मिलेगा।

क्या ये सीरीज दो साल बाद होने वाले वनडे वर्ल्डकप की तैयारी के लिए होंगी? क्या विराट और रोहित केवल वनडे और आईपीएल के भरोसे ही अगले दो साल खेलते रहेंगे? इस पर बीसीसीआई सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात की। उन्होंने कहा, 'इस पर जल्द ही बातचीत होगी। 2027 वर्ल्ड कप में अब भी दो साल से ज्यादा का वक्त है। तब तक कोहली और रोहित लगभग 40 साल के हो जाएंगे। हमें साफ रणनीति बनानी होगी और युवाओं को भी मौका देना होगा।'

दोनों खिलाड़ियों ने 2024 में टी20 वर्ल्डकप जीतने के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी। वहीं, टेस्ट से दोनों ने बिना किसी मैच को खेले रिटारयमेंट ले लिया था। अब सवाल ये खड़ा होता है कि क्या विराट और रोहित खुद ही वनडे से अपने संन्यास का ऐलान करेंगे या फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें धीरे-धीरे टीम से बाहर कर देगा?

बोर्ड के सूत्र ने इस पर कहा कि कोहली और रोहित ने भारत के लिए बहुत कुछ किया है. इसलिए उन पर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा, लेकिन अगले वनडे चक्र की शुरुआत से पहले उनसे बातचीत जरूर होगी कि वे खुद को कहां खड़ा महसूस कर रहे हैं- मानसिक और शारीरिक रूप से।'

एक बात और ध्यान देने वाली है कि दोनों ही खिलाड़ियों ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उनके पास दिसंबर में होने वाले विजय हजारे टूर्नामेंट के अलावा वनडे फॉर्मेंट का कोई घरेलू टूर्नामेंट भी नहीं है।

Created On :   6 Aug 2025 1:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story