आईपीएल रिकॉर्ड्स: सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों में तीन भारतीय, यहां देखिए आईपीएल के टॉप-5 सिक्सर किंग

सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों में तीन भारतीय, यहां देखिए आईपीएल के टॉप-5 सिक्सर किंग
  • धोनी से रोहित और विराट के नाम हैं शामिल
  • क्रिस गेल हैं इस लिस्ट में सबसे ऊपर
  • एबी डिविलियर्स का नाम है इस नंबर पर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत की सबसे बड़ी और लोकप्रिय टी20-क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज हो चुका है। आज पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच चैन्नई के चैपॉक स्टेडियम में खेला गया। जिसमें सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में चौके और छक्कों की बारिश देखने को मिली। आईपीएल में बल्लेबाजों ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाएं हैं। फिर चाहे वह विराट कोहली (973 रन) का एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हो या विराट (7 शतक) का ही सर्वाधिक सेंचुरी बनाने का। आईपीएल में इस तरह के तमाम रिकॉर्ड्स बनाए गए हैं। इसी तरह अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अपने आईपीएल करियर में कुल 357 छक्के लगाए हैं। आइए जानते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनका नाम आईपीएल करियर में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

क्रिस गेल: इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बैट्समैन की सूची में यूनिवर्स बॉस के नाम से फेमस वेस्ट इंडीज के धाकड़ ओपनर और पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल का नाम टॉप पर है। क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर के दौरान कुल 141 इनिंग्स खेलीं जिसमें उन्होंने 357 छक्के जड़े। अपने करियर में गेल पंजाब किंग्स, कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे। लेकिन सबसे ज्यादा मैच उन्होंने आरसीबी के लिए खेले। इस दौरान क्रिस गेल आरसीबी की तरफ से खेलते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा पर्सनल स्कोर भी बनाया। यूनिवर्स बॉस ने साल 2013 के सीजन में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मात्र 66 गेंद का सामना करते हुए 175 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे। बता दें कि क्रिस गेल के आईपीएल करियर का बैटिंग ऐवरेज 39.72 और स्ट्राइक रेट 148.96 रहा।

रोहित शर्मा: इस सूची में दूसरे नंबर पर हिटमैन नाम से प्रसिद्ध टीम इंडिया के कप्तान और मुंबई इंडियंस को 5 आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर के दौरान कुल 238 इनिंग्स खेलीं जिसमें उन्होंने 257 छक्के जड़े। अपने करियर में रोहित डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। 2013 में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद उन्होंने मुंबई को कुल 5 खिताब दिलाए हैं। जिसमें 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 का सीजन शामिल है। बता दें, कि रोहित शर्मा के आईपीएल करियर का ऐवरेज 29.57 और स्ट्राइक रेट 130.04 है।

एबी डीवीलियर्स: इस लिस्ट में रोहित के मिस्टर 360 के नाम से फेमस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ऐबी डीवीलियर्स का नाम आता है। डीवीलियर्स ने अपने आईपीएल करियर के दौरान कुल 170 इनिंग्स खेलीं जिसमें उन्होंने 251 छक्के जड़े। अपने करियर में डीवीलियर्स पहले दिल्ली डेयरडेविल्स और बाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर 133 नॉट आउट का है। बता दें कि ए बी डीवीलियर्स के आईपीएल करियर का बैटिंग ऐवरेज 39.7 और स्ट्राइक रेट 151.68 का रहा।

महेंद्र सिंह धोनी: इस सूची में चौथे नंबर पर टीम इंडिया को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान और सीएसके के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का नाम आता है। धोनी ने अपने आईपीएल करियर के दौरान कुल 218 इनिंग्स में 239 छक्के जड़े। धोनी आईपीएल के पहले सीजन से लगातार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने चेन्नई की कप्तानी करते हुए कुल 5 आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं। सीएसके ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 का आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। बता दें कि धोनी के आईपीएल करियर का बैटिंग ऐवरेज 38.79 और स्ट्राइक रेट 135.91 है।

विराट कोहली: इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर रन मशीन के नाम से फेमस भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान का नाम आता है। विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर के दौरान कुल 230 इनिंग्स खेलीं जिसमें उन्होंने 235 छक्के जड़े। आईपीएल में कोहली का सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर 113 रनों का है। बता दें कि विराट कोहली के आईपीएल करियर का बैटिंग ऐवरेज 37.16 और स्ट्राइक रेट 129.93 है।

Created On :   22 March 2024 7:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story