Virat Records: विशाखापत्तनम वनडे में कोहली फिर लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी, संगाकारा समेत कई दिग्गजों के कीर्तमान होंगे ध्वस्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कल (शनिवार, 6 नवंबर) को खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। रांची वनडे को टीम इंडिया ने जबकि रायपुर वनडे को साउथ अफ्रीका ने जीता था। इस सीरीज में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने दो मैचों में 118.50 के औसत से 237 रन बनाए हैं। अपने इस लाजवाब प्रदर्शन के चलते वह इस सीरीज में कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुके हैं। तीसरे वनडे में भी ऐसे कई बड़े कीर्तिमान हैं जो वो तोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...
वनडे शतकों की हैट्रिक...
विराट कोहली वनडे के निशाने पर लगातार तीन पारियों में शतक लगाकर वनडे क्रिकेट इतिहास के दूसरे बल्लेबाज बनने पर होगा। अब तक कुल 12 क्रिकेटर यह कारनामा कर चुके हैं। बाबर आजम दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2 बार यह कारनामा किया है। भारत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा अब तक एक-एक बार यह कर चुके हैं। यदि कोहली दो मैचों की तरह तीसरे मैच में भी शतक लगा देते हैं, तो वो वनडे में शतकों की दो बार हैट्रिक लगाने वाले पहले इंडियन प्लेयर बन जाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 4 शतक
विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों में पहले ही शतकों की हैट्रिक लगा चुके हैं। मौजूदा सीरीज के दोनों मैचों में उन्होंने 135 और 102 रन की पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था। यदि वह तीसरे वनडे मैच में भी वो शतक लगा देते हैं, तो वह एकदिवसीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 4 पारियों में शतक लगाने वाले वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।
यह भी पढ़े -ब्रिस्बेन टेस्ट तीन बल्लेबाजों ने लगाई फिफ्टी, दूसरे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया के पास बढ़त
दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली के नाम 555 इंटरनेशनल मैचों में 27910 रन दर्ज हैं। वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी तीसरे स्थान पर हैं। अगर वह आखिरी वनडे में 107 रन बना देते हैं कि वह कुमार संगाकारा (28016 रन) को पीछे छोड़कर दूनिया के दूसरे हाईएस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस सूची में पहले नंबर पर भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं।
Created On :   5 Dec 2025 6:52 PM IST












