ICC AGM Meeting 2025: अगले 3 WTC फाइनल की मेजबानी करेगा इंग्लैंड, ICC ने पिछले तीन सफल आयोजन को देखते हुए लिया फैसला

- इंग्लैंड करेगा 2027, 2029 और 2031 WTC फाइनल की मेजबानी
- सिंगापुर में हुई ICC एनुअल जनरल मीटिंग में लिया गया फैसला
- इंग्लैंड को मेजबानी मिलने को लेकर रोहित शर्मा ने उठाए थे सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड अगले तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी करेगा। आईसीसी ने सिंगापुर में आयोजित 4 दिन की एनुअल जरनल मीटिंग(AGM) में यह फैसला लिया। रविवार को जारी प्रेस रिलीज में आईसीसी ने कहा, इंग्लैंड 2027, 2029 और 2031 में होने वाले WTC फाइनल की मेजबानी करेगा। इंग्लिश बोर्ड को यह मेजबानी पिछले 3 सफल आयोजन को देखते हुए दी गई।
रोहित शर्मा ने उठाए थे सवाल
2023 में WTC के खिताबी मुकाबले में हार के बाद भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को लगातार तीन बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मेजबानी मिलने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था, 'WTC फाइनल के लिए एक मुकाबले के बजाए 3 मैचों की सीरीज होनी चाहिए। हमे सिर्फ जून में यह मुकाबला नहीं खेलना चाहिए। इसे फरवरी और मार्च में भी खेला जा सकता है। WTC फाइनल सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं, बल्कि दुनिया के बाकी देशों में भी खेला जा सकता है।'
बता दें कि इंग्लैंड की मेजबानी में WTC 2019-21, 2021-23 और 2023-25 के फाइनल मुकाबले खेले गए थे। यह मैच क्रमश: साउथैम्प्टन, द ओवल और लॉर्ड्स में खेले गए थे। 2019-21 का विजेता न्यूजीलैंड और उपविजेता भारत था। वहीं 2021-23 का विजेता ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता भारत था। 2023-25 का विनर साउथ अफ्रीका और रनरअप ऑस्ट्रेलिया था।
आईसीसी की एनुअल जनरल मीटिंग में लिए गए अन्य अहम फैसले..
- फ्रांस क्रिकेट एसोसिएशन के गुरुमूर्ति पलानी, हॉन्ग कॉन्ग के अनुराग भटनागर और कनाडा के गुरदीप क्लैयर को ICC चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी (CEC) के एसोसिएट मेंबर्स देशों का प्रतिनिधि बनाया गया।
- टीमोर लेस्ट और जाम्बिया देशों को ICC ने एसोसिएट मेंबर्स का हिस्सा बना लिया। इस तरह अब ICC में कुल 110 रजिस्टर्ड देश हो गए।
- आईसीसी ने अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को चुनाव कराने के लिए तीन महीने का नोटिस दिया। आईसीसी ने कहा कि इस कालखंड में नए चुनाव करवाएं, जिससे आगे के टूर्नामेंट में किसी तरह की गलती न हो।
Created On :   21 July 2025 12:39 AM IST