आंबेडकर नगर की घाघरा नदी में नाव पलटी, तीन लापता
स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र जहांगीर गंज के बिड़हर खास गांव में एक दावते वलीमा में शालिम होने कुछ लोग आए थे। इनमे से कुछ लोग नौका विहार के लिए गए थे। जहां नाव का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया। नाव में कुल 12 लोग सवार थे। जिसमें 9 लोग बचा लिए गए अभी तीन लोग लापता है जिन्हे खोजा जा रहा है।
पुलिस के अनुसारजो लोग डूबे हैं वो लोग घूमने के लिए आए थे। नाव जब नदी के बीच में थी तब सेल्फी लेते हुए संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। स्थानीय लोगों ने 9 लोगों को बचा लिया, लेकिन लड़कियां अभी भी लापता हैं। नदी से बाहर निकाले गए लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jun 2023 5:09 PM IST